Union budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 का बजट पेश किया. इस बार बजट में आम जनता और किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए गए. आम जनता को टैक्स रिटर्न भरने और 12 लाख तक की आय पर टैक्स टैक्स छूट दी गई है. लेकिन यह बजट किसानों के लिए खुशियों के पिटारा जैसा है, क्योंकि इसमें कृषि क्षेत्र को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए है. वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत में ही किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा की है. साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड की भी लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है.
KCC की लिमिट बढ़कर हुई 5 लाख
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे किसान 5 लाख रुपए ऋण प्राप्त कर सकते हैं. KCC की लिमिट बढ़ने से देश के लगभग 7.7 करोड़ किसानों, मत्स्यपालकों और डेयरी किसानों को कम समय में लोन की सुविधा मिलेगी. यह कदम किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनकी आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. खेती और कृषि कृषि संबंधी कार्यों के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत समय पर और उचित लोन मुहैया करवाया जाता है.
‘GYAN’ पर सरकार का विशेष ध्यान
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन की सुविधा मिल सकेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान सभी वर्गों के विकास पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने इकोनॉमी को गति देना का काम किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि, हमारा सरकार का फोकस ‘GYAN’ पर है, GYAN का मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति है.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करने की उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की गई. इसकी लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है, जिसका किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस योजना का आगाज 1998 में भारत सरकार, रिजर्व बैंक व नाबार्ड द्वारा किया गया था. किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान, मत्स्य पालक और पशुपालकों को भी मिलता है.
KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे पहले उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं जिससे आपको KCC लेना है.
- इसके बाद यहां किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें.
- इसके बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरें.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
- इसके बाद बैंक 2 से 3 दिन में आपसे संपर्क करके आपको सारे डिटेल्स को वेरिफाई करेगा. इसके बाद आपको KCC मिल जाएगा.
कहां से मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड ?
- को-ऑपरेटिव बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
कौन कर सकता है अप्लाई?
इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है. अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.
Share your comments