1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Tarbandi Yojana: किसान 80% सब्सिडी पर करा सकते हैं खेतों की तारबंदी, जानें शर्तें और आवेदन प्रक्रिया

Tarbandi Yojana Farmers Benefit: तारबंदी योजना किसानों के लिए एक सशक्त पहल है, जिससे न सिर्फ अन्ना मवेशियों से निजात मिलेगी बल्कि उनकी मेहनत और पूंजी भी सुरक्षित रहेगी. यदि आप भी किसान हैं और अपने खेत को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Farmer Welfare
Tarbandi Yojana: यूपी सरकार 20% अंशदान पर दे रही तारबंदी की सुविधा (सांकेतिक तस्वीर)

Tarbandi Yojana 2025: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के किसान मवेशियों से अपनी फसलें बचाने को लेकर चिंतित रहते हैं. इसके लिए वह कई तरह के जुगाड़ों को अपनाते हैं. किसानों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तारबंदी योजना/ Tarbandi Yojana को शुरू किया, जिससे किसान अपने खेत के चारों तरफ कम कीमत पर तारबंदी कर सकें. बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से राज्य के कुछ जिलों के किसानों को इस सरकारी योजना के तहत 20 प्रतिशत अंशदान देकर अपने खेतों की पूरी तरह से तारबंदी करवा सकते हैं.

आइए आज के इस आर्टिकल में हम राज्य सरकार की तारबंदी योजना से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार से जानते हैं ताकि किसान सरकार से योजना का लाभ उठा सकें. यहां जानें पूरी डिटेल

सरकार दे रहा है 80 प्रतिशत अनुदान

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. शेष 20 प्रतिशत अंशदान किसान को स्वयं वहन करना होगा. इससे उन किसानों को बड़ी राहत मिलेगी जो अन्ना मवेशियों के कारण फसल बर्बाद होने से परेशान हैं.

क्या है तारबंदी योजना?

तारबंदी योजना के तहत किसान अपने खेतों के चारों ओर मजबूत तारबंदी करवा सकते हैं, ताकि मवेशी खेतों में प्रवेश न कर सकें. इस योजना का उद्देश्य किसानों की फसलों को नुकसान से बचाना है. साथ ही, इससे खेतों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह योजना समूहिक रूप से लागू की जाएगी. यानी कम से कम 5 किसानों का समूह या 10 हेक्टेयर क्षेत्र का एक क्लस्टर आवश्यक होगा. किसान व्यक्तिगत रूप से भी जुड़ सकते हैं, लेकिन योजना का लाभ तभी मिलेगा जब न्यूनतम क्षेत्रफल या किसान संख्या पूरी हो.

योजना के लाभ

  • अन्ना मवेशियों से खेतों की सुरक्षा
  • फसलों को नुकसान से बचाव
  • सामूहिक खेती को बढ़ावा
  • किसानों में एकजुटता
  • उत्पादन में वृद्धि की संभावना

तारबंदी योजना के लिए कहां करें आवेदन? (Where to Apply for Tarbandi Yojana?)

जो किसान तारबंदी योजना का लाभ/ Benefits of Tarbandi Yojana लेना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी गई है ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें.

English Summary: Tarbandi Yojana UP government is providing facility of fencing on 20 percent contribution benefits Published on: 02 May 2025, 02:17 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News