1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! सिर्फ 250 रुपये के निवेश पर पाएं 46 लाख रुपये! जानें योजना का पूरा लाभ कैसे उठाएं

Government Savings Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है, जिसमें सिर्फ ₹250 से निवेश की शुरुआत कर बेटियों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है. इस योजना में 21 वर्षों में ₹46 लाख तक की राशि प्राप्त हो सकती है. टैक्स छूट, गारंटीड रिटर्न और उच्च ब्याज दर इसकी खासियत है.

KJ Staff
KJ Staff
Sukanya Samriddhi Yojana
बिटिया के सपनों के लिए करें सही निवेश, हर साल 1 लाख रुपए से कमाएं 31 लाख ब्याज! (Image Source: Freepik)

Sukanya Samriddhi Yojana: आज के इस दौर में माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की सबसे अधिक चिंता सताती है. भारत में आज भी ऐसे कुछ परिवार है, जो बेटी के जन्म होने के बाद से ही उनके भविष्य के लिए पैसा इनवेस्ट करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में भारत सरकार ने एक स्कीम को शुरू किया है, जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना /Sukanya Samriddhi Scheme है. इस सरकारी योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह स्कीम सिर्फ देश की बेटियों के लिए है.

बता दें कि इस सरकारी स्कीम में करीब 15 सालों तक सिर्फ 250 रुपए निवेश किया जा सकता है. आइए सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं ताकि आपको इसकी लाभ सही से प्राप्त हो सके.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना/Sukanya Samriddhi Scheme लड़कियों के लाभ के लिए शुरू की गई है. सरकार ने इस स्कीम को इसलिए शुरू किया ताकि देश की हर एक बेटी सशक्त बन सकें. इस योजना की खासियत यह है कि अगर बालिका की उम्र 10 वर्ष है, तो उसके माता-पिता सरलता से सुकन्या समृद्धि के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक बार अकाउंट ऑपन होने के बाद आप इसमें अपनी बेटी के नाम से 15 साल तक निवेश कर सकते हैं.

वहीं, इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड/Maturity period  21 वर्ष तक तय किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस स्कीम में आप साल में सिर्फ 250 रुपए निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश 1.50 लाख रुपये सालाना है. इस योजना में निवेश किए गए पैसे पर मैच्योरिटी तक ब्याज आपको मिलता रहेगा.

46 लाख से अधिक मिलेगा पैसा

इस योजना में बेटी के लिए एक साल में लगभग 1 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं, जो 21 साल के बाद मैच्यॉरिटी के साथ खाते में करीब 46,18,385 रुपये तक जमा हो जाएंगे. अगर हिसाब लगाया जाए तो निवेश की गई राशि 15,00,000 रुपये और ब्याज के 31,18,385 रुपये तक इसमें राशि में शामिल है. बेटियों के लिए यह सबसे बेहतरीन स्कीम है. क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई रिस्क नहीं होता बल्कि इसमें फिक्स्ड और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता शर्तें

  • बालिका के नाम पर अकाउंट: यह अकाउंट केवल बेटी के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है.
  • आयु सीमा: अकाउंट खोलते समय बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • एक बालिका के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खोला जा सकता है.
  • एक परिवार अधिकतम दो सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकता है.
  • कुछ विशेष मामलों में परिवार को दो से अधिक अकाउंट खोलने की अनुमति दी जाती है.
  • यदि पहले एक बेटी का जन्म हो चुका हो और उसके बाद जुड़वां या तीन लड़कियां जन्म लेती हैं, तो तीसरा अकाउंट खोला जा सकता है.
  • यदि पहले ही एक साथ तीन बच्चियों का जन्म होता है, तब भी तीसरे अकाउंट की अनुमति दी जाती है.
  • ध्यान दें, यदि जुड़वां या तीन लड़कियों के जन्म के बाद एक और लड़की का जन्म होता है, तो तीसरा अकाउंट नहीं खोला जा सकता.

क्यों है यह योजना खास

  • सरकारी गारंटी: सरकार द्वारा समर्थित योजना होने के कारण यह सुरक्षित है.
  • टैक्स लाभ: निवेश राशि, अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों पर टैक्स छूट मिलती है (धारा 80C के तहत)
  • उच्च ब्याज दर: अन्य बचत योजनाओं की तुलना में उच्च ब्याज दर.

जरूरी दस्तावेज 

  • इस योजना के लाभ उठाने के लिए बालिका के पास का जन्म प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए.
  • साथ ही कन्या के अभिभावक का पहचान पत्र,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है.
  • इसके अलावा पता प्रमाण पत्र (जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल) होना आवश्यक है.
  • KYC डॉक्यूमेंट PAN, Voter ID.

सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसे करें आवेदन? (How to Apply For Sukanya Samriddhi Yojana?)

  • SSY अकाउंट किसी अधिकृत पोस्ट ऑफिस या सामान्यतः सार्वजनिक/निजी बैंक (जैसे SBI, PNB, HDFC, ICICI आदि) में खोला जा सकता है.
  • SSY का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन बैंक/पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर ले या किसी बैंक शाखा में जाकर फॉर्म ले सकते हैं.
  • उसके बाद फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी और भरे हुए फॉर्म सभी दस्तावेज़ों की कॉपी को नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक शाखा में जमा करें.
  • प्रारंभिक जमा राशि की जानकारी (चेक/डीडी विवरण सहित दें)

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Sukanya Samriddhi Yojana Get Rs 46 lakh by investing 250 rupees Government Savings Scheme Published on: 29 April 2025, 05:13 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News