केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है, ताकि किसानों को फसलों की अच्छी उपज मिल सके. इसी कड़ी में बिहार के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, राज्य सरकार द्वारा बिहार किसान योजना (Bihar Kisan Yojana) संचालित की जा रही है. इस योजना की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन कर दें.
क्या है बिहार किसान योजना? (What is Bihar Kisan Yojana?)
बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. कृषि विभाग द्वारा डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. किसानों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. यहां तक कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) का लाभ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से मिलेगा.
बिहार किसान योजना में आवेदन प्रक्रिया (How To Apply In Bihar Kisan Yojana)
-
सबसे पहले कृषि विभाग की आधिकारक वेबसाइट पर जाएं.
-
इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा.
-
अब आपको पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे.
-
इसमें से आपको रजिस्टर करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
फिर आपको बायोमेट्रिक के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इस खबर को भी पढ़ें - इन 4 सरकारी योजनाओं के साथ मिलता है फ्री इंश्योरेंस कवर, जानिए कैसे और कब?
-
इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर फ्रंट पेज खुल जाएगा.
-
इस पेज पर अपना नाम और आधार नंबर भरना होगा.
-
सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद Authentication के विकल्प पर क्लिक करना है.
-
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
-
इसे भरने के बाद आपको Valid OTP पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
-
इस तरह आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Share your comments