सरकार किसानों व खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है, इसी कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य द्वारा महिला किसानों को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ चला रही है. इस योजना के तहत कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है. साथ ही महिलाओं को मुफ्त में बीज की मिनीकिट का वितरण किया जाएगा.
खेती बाड़ी में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी भी समान रहती है, लेकिन कहीं ना कहीं हम किसान में केवल पुरूषों की ही छवि देखते हैं. इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि आज भी देश के अधिकतर राज्यों में महिला किसान खेती में बहुत अहम भूमिका निभा रही हैं.
अच्छी उपज के लिए जरूरी है कि आपकी फसल का बीज उन्नत तथा अच्छी गुणवत्ता वाला हो, अन्यथा आपकी मेहनत श्रम व लागत का आपको सही मूल्य नहीं मिलेगा. राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के माध्यम से महिला किसान को अच्छी गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीजों का वितरण मुफ्त में किया जा रहा है.
मुफ्त बीज वितरण योजना
रास्थान सरकार किसान कल्याण को ध्यान में रखते हुए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आती है. इसी को देखते हुए सरकार ने नव वर्ष के शुभअवसर पर महिला किसानों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ में महिलाओं को मुफ्त में मूंग, उड़द, सरसों, मोठ, जई, ज्वार और बाजरा के बीजों का मिनीकिट का वितरण करने का निर्णय लिया है.
#राजस्थान_सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित #मुख्यमंत्री_कृषक_साथी_योजना कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त करने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। योजना के तहत कृषि परिवारों की महिलाओं को विभिन्न फसलों के निःशुल्क बीज के मिनीकिट का वितरण किया जा रहा है। pic.twitter.com/3BqfQWkbWM
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 3, 2023
मुफ्त बीज पाने के लिए पात्रता
-
मुफ्त बीज का लाभ पाने के लिए राजस्थान की महिला किसान पात्र हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति/जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे की महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.
-
परिवार में भले ही जमीन पिता, ससूर या पति और अन्य किसी के भी नाम हैं, तब भी उस परिवार की महिला किसान बीज मिनीकिट का लाभ पा सकती है.
-
बता दें कि एक महिला को केवल एक ही मिनीकिट का पैकेट दिया जाएगा.
-
इस योजना का लाभ पाने के लिए राजस्थान की महिला किसान को नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करना होगा. अधिक जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के किसान अब कर सकेंगे ऑनलाइन जमाबंदी, सरकार ने लॉन्च किया नया पोर्टल
54 लाख से अधिक किसानों को मिला लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो बीते 4 वर्षों के दौरान रबी व खरीफ सीजन राज्य में 54 लाख 30 हजार 741 महिला किसानों को नि: शुल्क बीज की मिनीकीट दी जा चुकी है. अब आने वाले समय में सरकार राज्य के और महिला किसानों को इस योजना से लाभांवित करवाना चाहती है.
Share your comments