1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

हरियाणा के किसान अब कर सकेंगे ऑनलाइन जमाबंदी, सरकार ने लॉन्च किया नया पोर्टल

हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. इसके तहत किसान अब अपने खेत का ऑनलाइन जमाबंदी करा सकेंगे.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
हरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी
हरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी

हरियाणा सरकार लगातार अपने राज्य के किसानों को और सशक्त बनाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक और कदम उठाया है. इसके तहत अब किसान ऑनलाइन अपने जमीन की जमाबंदी कर सकते हैं. अब किसानों को अपनी जमीन की जमाबंदी कराने के लिए सरकारी दफ्तरों की लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगनी पड़ेंगी.

दरअसल, हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन जमाबंदी कराने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा सरकार ने ट्वीट करते हुए दी है. इस ट्वीट में पोर्टल का लिंक भी दिया गया है.

( )

हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट @mygovharyana से ट्वीट कर बताया गया है कि हरियाणा में अब जमाबंदी की फर्द ऑनलाइन मिलेगी. इसे किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द http://jamabandi.nic.in पोर्टल से प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही बताया गया है कि कानूनी रूप से जमाबंदी की ये प्रति मान्य होगी.

इस पोर्टल के आने के बाद अब राज्य के किसान अपने खेत की जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. ये सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी मान्य होंग.

ये भी पढ़ेंः तारबंदी योजना के तहत किसान 50% सब्सिडी पर खेतों में लगवाएं कटीले तारों की बाड़, जानें ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया

जैसा कि आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक किसानों को जमाबंदी के सत्यापन के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था, जिसमें कई बार किसानों को लंबी लाइनों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से जुझना पड़ता था. लेकिन आज हरियाणा सरकार ने jamabandi.nic.in वेबसाइट की शुरुआत कर अपने राज्य के किसानों को नए साल का तोहफा दे दिया है.

English Summary: Farmers of Haryana will now be able to do Jamabandi online, the government has launched a new portal Published on: 31 December 2022, 09:51 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News