PM Surya Ghar Yojana: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए केंद्रीय सरकार की तरफ से समय-समय पर कई तह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है, जिसके तहत देशभर के करीब 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर सिस्टम लगाए जाते हैं. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से भारत के एक करोड़ परिवारों को हर महीने करीब 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा/Free Electricity Facility भी उपलब्ध करवाई जाती है.
वहीं, अगर आप भी सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास प्रर्याप्त धन नहीं तो घबराए नहीं केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना/PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर रूफ टॉप लगाने के लिए SBI लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
SBI सोलर रूफटॉप लगाने के लिए दे रहा लोन
पीएम सूर्य घर योजना/PM Surya Ghar Yojana के तहत लगने वाले घरों की छत पर सोलर रूफटॉप/Solar Rooftop on Roof लगवाने के लिए sbi लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दी जा रही सोलर रूफटॉप पर लोन की सुविधा पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि 3 किलोवाट से ज्यादा और 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर रूफटॉप लगाने के लिए लाभार्थी की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस बात का भी ध्यान रहे कि लाभार्थी को 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर रूफ टॉप लगवाने के लिए किसी भी तरह की इनकम क्राइटेरिया तय नहीं की गई है यानी की 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर रूफ लगवाने के लिए SBI बैंक से कोई भी लोन ले सकता है.
सोलर रूफटॉप के लिए लोन और ब्याज दर
पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट वाले सोलर रूफटॉप के लिए SBI बैंक से लाभार्थी करीब 2,00,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 7 प्रतिशत तक सालाना ब्याज देना होगा. 10 किलोवाट वाले सोलर रूफटॉप के लिए SBI बैंक से लाभार्थी करीब 6 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं, इसके लिए उन्हें 10.15% सालाना ब्याज देना होगा.
पीएम सूर्य घर योजना SBI लोन के लिए आयु सीमा
अगर आप भी पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए लोन की सुविधा चाहते हैं, लेकिन आपकी आयु अधिक है, तो बता दें कि SBI सूर्य घर योजना के तहत 65 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ये लाभार्थी लोन की राशि को 70 वर्ष की आयु तक लाभार्थी चुका सकते हैं.
SBI सूर्य घर योजना लोन के लिए जरूरी कागजात
-
अगर आप 3 किलोवाट वाले सोलर रूफटॉप को लगवाते हैं, तो इसके लिए आपको बिजली बिल और आधार कार्ड आवश्यक है.
-
वहीं, 10 किलोवाट वाले सोलर रूफ टॉप के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, बैंक विवरण, आय से संबंधित कागजात आदि आवश्यक है.
-
इसके अलावा स्व रोजगार आवेदकों के लिए पिछले 2 सालों का आयकर रिटर्न जरूरी है.
SBI सूर्य घर योजना लोन के लिए पात्रता
-
इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
-
घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रर्याप्त स्थान होना चाहिए.
-
आवेदक के परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
-
इसके अलावा आवेदक को सौर पैनल से संबंधित किसी भी तरह की सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए.
SBI लोन सूर्य घर योजना के लिए आवेदन
अगर आप भी PM सूर्योदय योजना के तहत लगने वाले सोलर रूफ टॉप लगवाने के लिए बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी SBI बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क करना होगा. ताकि आप सफलतापूर्वक SBI लोन सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कर सकें. एसबीआई बैंक लोन की इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप SBI Bank के द्वारा जारी किए गए इस अधिसूचना को चेक कर सकते हैं. जहां आपको लोन के लिए पंजीकरण और आवेदन के लिए लिंक सरलता से मिल जाएगी.
PM सूर्योदय योजना में ऐसे करें आवेदन?
-
अगर आप भी सरकार की PM सूर्योदय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरकार के द्वारा जारी की गई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां उन्हें सबसे पहले योजना के लिए अपना रजिस्टर करना होगा.
-
योजना की सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आपको नेशनल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जहां पर आपको वेंडरों में से अपने वेंडर का चयन करना होगा. यह चयन रुफटॉप सोलर इंस्टॉल तय करेगा.
-
इसके बाद डिस्कॉम के द्वारा नेट मीटरिंग भी होगी.
-
फिर आपको अपने योजना से जुड़े सभी सर्टिफिकेट को पोर्टल पर अपलोड भी करना होगा.
-
अगर आपके सभी सर्टिफिकेट और आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है,तो योजना की सब्सिडी आपके खाते में भेज दी जाएगी.
Share your comments