देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए खास योजनाएं लागू करता रहता है. मगर इस बार एसबीआई ने बच्चों के बैंक खातों पर कई खास योजनाओं का ऐलान किया है. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर नाबालिगों के लिए 2 बचत खाते पेश किए हैं. एसबीआई की ये 2 योजनाएं बेहद अहम हैं. इसके तहत बचत और निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
नाबालिगों के लिए 2 बचत खाते
-
पहला कदम
-
पहली उड़ान
पहली उड़ान- इस योजना के तहत खातों के लिए निकासी/पीओएस की सीमा 5 हजार रुपए है. इसमें कार्ड नाबालिग के नाम पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग में बिल भुगतान, टॉप अप जैसे सीमित लेन-देन की सुविधा दी जाएगी. रोजना लेन-देन की सीमा 2 हजार रुपए है. इसके अलावा ऑटो स्वीप की सुविधा भी मिलेगी, जिसकी न्यूनतम सीमा 20 हजार रुपए है. इतना ही नहीं, 1 हजार रुपए के कई बार स्वीप के साथ न्यूनतम सीमा 10 हजार रुपए है.
पहला कदम- इस योजना के तहत निकासी की लिमिट 5 हजार रुपए होगी, तो वहीं एटीएम कार्ड नाबालिग और उसके अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा. इसके अलावा अभिभावकों को उनके एफडी के अगेंस्ट ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी. हालांकि, पहली उड़ान खाते के तहत ऐसी कोई सुविधा नहीं मिल रही है.
ये ख़बर भी पढ़े: SBI SAFAL Yojana: एसबीआई किसानों के लिए लाएगा सफल लोन स्कीम, जानें इससे जुड़ी अहम बातें
बैंक द्वारा इन खातों पर मिल रही हैं खास सुविधाएं
-
इन खातों में आप अधिकतम 10 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं.
-
इन दोनों ही खातों पर चेक बुक की सुविधा मिलेगी.
-
खाताधारक का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा.
-
इन खातों के लिए स्पेशल चेक बुक जारी होगी, जिनमें 10 चेक होंगे.
-
अगर नाबालिग साइन कर सकता है, तो उसके नाम पर चेक बुक जारी होगी. ऐसा न होने पर उसके अभिभावक के नाम पर जारी की जाएगी.
-
न्यूनतम मासिक बैलेंस मेंटेन रखने की अनिवार्यता नहीं है.
-
फोटो युक्त एटीएम कार्ड भी जारी किया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई के सामान्य बचत खाते भी योनो ऐप के जरिए खुलवा सकते हैं. मगर यह सुविधा उन लोगों के लिए ही है, जिनका अब तक किसी बैंक में कोई खाता नहीं है. अधिकतर एसबीआई और सरकारी बैंकों के जनधन खातों में ही सरकारी मदद की राशि भेजी जाती है. ऐसे में जनधन खाता भी काफी अहम हो गए हैं.
ये ख़बर भी पढ़े: SBI Vacancy 2020: एसबीआई में होने वाली है 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती , जानें क्या है बैंक का खास प्लान
Share your comments