1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Yojana के अलावा अब इन 150 Mobile Apps से किसानों को होगा काफी फायदा, पढ़ें क्या है ये खास योजना

सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई है. उन्हीं योजनाओं में से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. यह एक ऐसी सरकारी योजना (Government Scheme) है जो किसानों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर करती है. सरकार इस योजना के साथ-साथ कई अन्य कारगर योजनाएं भी शुरू कर रही है. जिससे किसानों को कई तरह के लाभ प्रदान किए जाएंगे. इससे किसानों को हर तरह की सुविधा और कृषि संबंधी जानकारी Online प्लेटफार्म के जरिए उनके मोबाइल फोन पर ही मिल सकेगी.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा

सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई है. उन्हीं योजनाओं में से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. यह एक ऐसी सरकारी योजना (Government Scheme) है जो किसानों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर करती है. सरकार इस योजना के साथ-साथ कई अन्य कारगर योजनाएं भी शुरू कर रही है. जिससे किसानों को कई तरह के लाभ प्रदान किए जाएंगे. इससे किसानों को हर तरह की सुविधा और कृषि संबंधी जानकारी Online प्लेटफार्म के जरिए उनके मोबाइल फोन पर ही मिल सकेगी.

कौन बनवा रहा है ये App?

दरअसल राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों के लिए ऐसे 150 एप (App) बनवा रही है. जिसमें से अभी 20 एप तैयार भी हो चुके हैं.

क्या होगा इन App में खास ?

ये कृषि संबंधी एप (Agriculture Related Apps) विकसित होने के बाद किसानों को सब्सिडी के आवेदन (Subsidy Apply) से लेकर कृषि भुगतान और कई अन्य तरह की जरूरी सुविधा Online ही मिल सकेंगी. जिससे किसानों को घर बैठे ही सभी सुविधाएं मिल जाएगी उन्हें लंबी कतारों में लग कर आवेदन या फिर भुगतान के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.

कहा होंगे ये App उपलब्ध ?

इन सभी एप को ’राज किसान साथी’ पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे किसान आसानी से डाउनलोड कर कृषि सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

इन Apps से किसानों को होगा कितना फायदा

इससे किसानों को कृषि एवं संबद्ध विभागों की सरकारी योजनाओं की सब्सिडी के आवेदन व खेती की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.

सब्सिडी योजनाओं (Subsidy Schemes) में आवेदन की प्रक्रिया को काफी हद तक सरल बना दिया जाएगा.

इस पोर्टल में कृषि, कृषि विपणन, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन, बीज निगम व जैविक प्रमाणीकरण संस्था को भी जोड़ा गया है.

English Summary: Sarkari Yojana Update: Apart from PM Kisan Yojana, now these 150 mobile apps will benefit farmers, read what is this special scheme Published on: 08 September 2020, 01:22 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News