Subsidy on Vegetable Farming: बिहार सरकार के उघान निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और बेहतर खेती के लिए सब्जी विकास योजना/sabji vikas yojana शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 75% तक सहायता अनुदान उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य सरकार की इस बेहतरीन योजना का उद्देश्य उन्नत तकनीकों और संसाधनों के माध्यम से सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना है. ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके और अपनी आय को दोगुना कर सके.
ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए शुरु की गई सब्जी विकास योजना/Sabji vikas yojana से जुड़ी सभी जानकारी जानते हैं.
योजना के अंतर्गत शामिल प्रावधान
1. गरमा हाइब्रिड सब्जी बिचड़े का वितरण:
किसानों को निम्नलिखित सब्जियों के हाइब्रिड बिचड़े उपलब्ध कराए जाएंगे:
- बैगन
- तरबूज
- खरबूज
सहायतानुदान: इन पर अधिकतम 75% तक अनुदान दिया जाएगा.
2. गरमा सब्जी बीज वितरण (संकर प्रभेद):
किसानों को संकर किस्म के बीजों पर सब्सिडी दी जाएगी. इसमें शामिल हैं:
- कद्दू
- नेनुआ
- करेला
- भिंडी
- मिर्च
सहायतानुदान: प्रति हेक्टेयर आधार पर, किसानों को 75% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
योजना का उद्देश्य
सब्जी विकास योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज, बिचड़े और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराकर उनकी उपज और आय को बढ़ाना है. यह योजना कृषि को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कृषि विभाग का यह प्रयास किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन पहल है. इच्छुक किसान समय रहते योजना का लाभ उठाएं.
सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को अधिकतम 75% सहायता अनुदान, बेहतर खेती के लिए सरकारी प्रयास!
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) January 24, 2025
अभी आवेदन करें https://t.co/h49nJmUeil@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGoI @Agribih#Bihar #Agriculture #farmers #horticulture #BiharAgriculture… pic.twitter.com/US0FxIYp2a
सब्जी विकास योजना में कैसे करें आवेदन?
किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन/Apply for Sabji Vikas Yojana कर सकते हैं. किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायता निदेशक उघान से संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments