
Rajiv Yuva Sarkari Scheme Update: सरकारी के द्वारा आम जनता से लेकर देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की स्कीम को शुरू किया जाता है. इसी क्रम में तेलंगाना सरकार के द्वारा राजीव युवा सरकारी स्कीम/ Government Scheme के तहत राज्य के युवाओं की मदद की जा रही है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत युवा सरकारी मदद से अपना खुद का कारोबार शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं.
बता दें कि राज्य सरकार की इस बिजनेस योजना/ Business Plan से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को करीब 4 लाख रुपये तक लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में आइए राजीव युवा सरकारी स्कीम की लेटेस्ट अपडेट/ Latest Update of Rajiv Yuva Sarkari Scheme के बारे में जानते हैं...
राजीव युवा सरकारी स्कीम क्या है? (What is Rajiv Yuva Sarkari Scheme?)
सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर देने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम राजीव युवा सरकारी स्कीम/ Rajiv Yuva Sarkari Scheme है. इस योजना का शुभारंभ राजीव गांधी जयंती के मौके पर किया गया था. इसका उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाना है. यह युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है कि वे खुद भी कुछ कमाएं और समाज सेवा से भी जुड़ें.
योजना की मुख्य बातें:
- इस योजना के तहत युवाओं को "राजीव युवा मितान" बनाया जाएगा.
- हर पंचायत और शहरी वार्ड में 1-1 युवा को चयनित किया जाएगा.
- राजीव मितान का काम होगा – सरकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाना, लोगों की मदद करना और योजनाओं का सही लाभ दिलवाना.
- युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे डिजिटल तरीके से लोगों की सहायता कर सकें.
कम ब्याज पर मिलेगा 4 लाख रुपए का लोन
राजीव युवा सरकारी स्कीम/Rajiv Yuva Scheme के तहत बेरोजगार युवाओं को बिजनेस के लिए 4 लाख रुपए तक कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आवेदकों की सालाना आय 1.5 लाख रुपए या फिर इसे कम होनी चाहिए.वही, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आवेदकों की सालाना आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पात्रता:
- आवेदनकर्ता राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है.
- इस लोन में लाभार्थियों में से 25% महिलाएं और 5% विकलांग आवेदक के लिए रिजर्व है.
क्यों खास है यह योजना?
- रोजगार और सेवा का संयोजन.
- ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए मौका.
- राज्य सरकार की योजनाओं को सही तरीके से जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद.
राजीव युवा सरकारी स्कीम में ऐसे करें आवेदन? (How to Apply for Rajiv Yuva Sarkari Scheme?)
जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन लाभार्थी प्रबंधन और निगरानी प्रणाली (OBMMS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करते समय सही व्यक्तिगत जानकारी, आय और श्रेणी से जुड़ी जानकारी भरना जरूरी है, ताकि आपका आवेदन ठीक से प्रोसेस हो सके.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आवेदकों को अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित सरकारी कार्यालय में जमा करना होगा.
- ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी मंडल प्रजा पालना सेवा केंद्र (MPPSK) में आवेदन जमा कर सकते हैं.
- शहरी क्षेत्र के आवेदक अपने नगर निगम या क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय में जाकर आवेदन दे सकते हैं.
- दस्तावेज जमा करने और आवेदन प्रक्रिया में मदद के लिए सभी केंद्रों पर हेल्पडेस्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
Share your comments