
Kantedar Tarbandi Scheme: राजस्थान सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, उन्हीं में से एक है कंटीले तारबंदी योजना, जिसे 21 जुलाई 2017 को शुरू किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना है. राजस्थान के कई किसान आर्थिक तंगी के कारण अपने खेतों के चारों ओर बाड़ (तारबंदी) नहीं कर पाते, जिससे आवारा पशु खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग ने यह योजना लागू की है. इस योजना के तहत किसानों को खेत के चारों ओर कंटीली तार की बाड़ लगाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है.
कंटीले तारबंदी योजना के लाभ
किसानों को सब्सिडी के रूप में मिलती है सहायता:
- छोटे व सीमान्त किसान: कुल लागत का 60%, अधिकतम 48,000 रुपए
- अन्य किसान: कुल लागत का 50%, अधिकतम 40,000 रुपए तक
- सामूहिक आवेदन (10 या अधिक किसान): कुल लागत का 70%, अधिकतम 56,000 रुपए प्रति किसान
- अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी की लागत पर सब्सिडी दी जाएगी.
प्राथमिकता किसे दी जाएगी?
- अनुसूचित जाति (SC): 17.83%
- अनुसूचित जनजाति (ST): 13.48%
- महिला किसानों को 30% आरक्षण दिया गया है.
कंटीले तारबंदी योजना की पात्रता
- सभी वर्ग के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- व्यक्तिगत किसान के पास कम से कम 5 हेक्टेयर जमीन एक ही स्थान पर होना चाहिए.
- जनजातीय क्षेत्रों में यह सीमा 5 हेक्टेयर है.
- सामूहिक आवेदन के लिए कम से कम 10 किसान और उनके पास कुल मिलाकर 5 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है.
कंटीले तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- भूमि के कागजात
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पता प्रमाण पत्र
कंटीले तारबंदी योजना की आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan) पर जाएं.
- “Register” विकल्प पर क्लिक करें.
- SSO रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जहां “Citizen” विकल्प चुनें.
- Jan Aadhaar या Google ID में से एक विकल्प चुनें:
- पासवर्ड बनाएं और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
योजना में आवेदन कैसे करें?
- पोर्टल पर लॉगिन करें
- “RAJ-KISAN” विकल्प पर क्लिक करें
- “Farmer” सेक्शन में “Application Entry Request” पर जाएं
- अपना भामाशाह ID या जन आधार ID दर्ज कर सर्च करें
- अपना नाम और योजना का चयन करें
- आधार ऑथेंटिकेशन करें और आवश्यक जानकारी भरें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
Share your comments