प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के दूसरे चरण में मोदी सरकार ने देश के 3.36 करोड़ किसानों को पहली किश्त के 2-2 हजार रुपये दे दिए हैं. अगर आपको अब तक इस योजना का पैसा नहीं मिला है तो आप सबसे पहले अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर वहां से भी आपके समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 पर संपर्क करें. अगर वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर 011-23381092 पर बात करें.
PM-किसान योजना के लिए आवेदन /पंजीकरण कैसे करें?
योजना के लिए आवेदन करने के कई तरीके हैं. पहला किसान भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
यहाँ https://www.pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx किसान को पंजीकरण फॉर्म भरने और खुद को पंजीकृत करने होगी.
इसके अलावा,किसान स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जा सकते हैं और न्यूनतम समर्थन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएम-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
किसान के पास पीएम-किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
आधार कार्ड
बैंक खाता
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
नागरिकता प्रमाण पत्र
पंजीकरण करने के बाद, किसान को www.pmkisan.gov.in/ पर आवेदन, भुगतान और अन्य विवरणों की स्थिति की जांच करते रहना चाहिए.
पीएम किसान पोर्टल पर portal किसान कॉर्नर ’अनुभाग में निम्नलिखित सुविधाएं हैं-
नया किसान पंजीकरण
आधार विफलता रिकॉर्ड संपादित करें
लाभार्थी की स्थिति
लाभार्थी सूची
स्व पंजीकृत / सीएससी किसान की स्थिति
पीएम किसान ऐप डाउनलोड करें
पीएम किसान की स्थिति और लाभार्थियों की सूची की जांच कैसे करें?
पीएम किसान की स्थिति या पीएम किसान लाभार्थियों की सूची की जांच करने के लिए, किसानों को कुछ चरणों का पालन करना होगा;
चरण 1 - पीएम-किसान आधिकारिक वेबसाइट - www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं
चरण 2 - मेनू बार पर, 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें
चरण 3 - अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'लाभार्थी की स्थिति' और 'लाभार्थी सूची' पढ़ी गई हो, जिस पर भी आप जाँच करना चाहते हैं.
चरण 4 - यदि आप 'लाभार्थी सूची' की जाँच करना चाहते हैं- तो अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गाँव दर्ज करें.
चरण 5 - फिर 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर टैप करें
पीएम-किसान लाभार्थी की स्थिति यहां देखें https://bit.ly/2TvLBPi
पीएम-किसान लाभार्थी सूची यहां देखें https://bit.ly/2TvQYxV
स्वयं पंजीकृत / सीएससी किसान की स्थिति की जाँच करें https://bit.ly/2VSYdBm
Share your comments