1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Maandhan Yojana: 8 लाख किसानों में से 1700 का पंजीकरण, जानिए वजह

किसान और खेतीबाड़ी पर केंद्र और राज्य सरकार कारोड़ों रुपए खर्च करती हैं. इसके साथ ही कई सरकारी योजनाएं भी चलाती हैं. इन योजनाओं के द्वारा किसानों का पूरा सहयोग किया जाता है, और उन्हें जागरूक भी किया जाता है. इन्हीं योजनाओं में से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सरकार के इन प्रयासों पर पानी फेरता दिख रहा है. दरअसल, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएमकेएमवाई) को लेकर एक मामला सामने आया है. यहां लघु और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 8 लाख से अधिक हैं. इसके बावजूद इस योजना के लिए लगभग 1600 से 1700 किसानों का ही पंजीकरण हो पाया है. इस स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी प्रक्रिया में कहीं न कहीं कोई चूक हुई है. हालांकि, अब उत्तराखंड सरकार ने निश्चय किया है कि इस योजना को लेकर आने वाले महीने में जनजागरण की जाएगी. इससे पता लगाया जाएगा कि राज्य के कितने किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Kisan pension yojana

किसान और खेतीबाड़ी पर केंद्र और राज्य सरकार कारोड़ों रुपए खर्च करती हैं. इसके साथ ही कई सरकारी योजनाएं भी चलाती हैं. इन योजनाओं के द्वारा किसानों का पूरा सहयोग किया जाता है, और उन्हें जागरूक भी किया जाता है. इन्हीं योजनाओं में से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सरकार के इन प्रयासों पर पानी फेरता दिख रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएमकेएमवाई) को लेकर एक मामला सामने आया है. यहां लघु और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 8 लाख से अधिक हैं. इसके बावजूद इस योजना के लिए लगभग 1600 से 1700 किसानों का ही पंजीकरण हो पाया है. इस स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी प्रक्रिया में कहीं न कहीं कोई चूक हुई है. हालांकि, अब उत्तराखंड सरकार ने निश्चय किया है कि इस योजना को लेकर आने वाले महीने में जनजागरण की जाएगी. इससे पता लगाया जाएगा कि राज्य के कितने किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए पीएमकेएमवाई नाम से वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद किसानों को सामाजिक सुरक्षा कवच देने का है. यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है. इसमें 18 से 40 साल तक के किसान हिस्सा ले सकते हैं.

किसान को खेतीबाड़ी में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन ऐसा वृद्धावस्था में करना संभव नहीं हैं. अधिकतर यह समस्या लघु और सीमांत किसानों के लिए ज्यादा होती है. इसकी वजह है कि उनकी इतनी बचत नहीं हो पाती है कि वह अपने बुढापे को अच्छी तरह से बिता है. इस योजना के तहत 60 साल की आयु वाले किसानों को 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जाती है. ध्यान दें कि इसमें 50-50 प्रतिशत प्रीमियम केंद्र और किसान को देना होता है. यह योजना किसानों के लिए बहुत बेहतर है फिर भी उत्तराखंड में यह योजना गति नहीं पकड़ पाई.

उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य के किसान पीएमकेएमवाई योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इसके लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान द्वारा पता लगाया जाएगा कि इस योजना के लिए किसानों ने इतने कम पंजीकरण क्यों किए हैं. अगर कोई दिक्कत पाई गई, तो जल्द से जल्द से उसको दूर किया जाएगा.

English Summary: Pradhan Mantri Kisan Mannand Yojana Published on: 22 March 2020, 07:04 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News