Post office ग्राहक अगर जीरो रिस्क के साथ लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हैं तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस की Post Office Kisan Vikas Patra सभी सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. तो चलिए जानते हैं कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और क्या है इसके लाभ.
क्या है किसान विकास पत्र
भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक लम्बी अवधि के साथ अच्छा इन्वेस्टमेंट प्रदान करने वाली post office scheme है. इस स्कीम का लाभ किसान और कम आय वाले व्यक्ति उठा सकते हैं. देश के सभी डाकघरों और बैंकों के जरिये इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
कितना निवेश करना है जरुरी
Post Office Kisan Vikas Patra में अगर कोई ग्राहक निवेश करने की सोच रहा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में कम से कम निवेश राशि 1000 रूपए है एवं अधिकतम राशि कोई निर्धारित नहीं है. आप अपनी इच्छा अनुसार निवेश कर सकते हैं. इसकी अवधि 124 साल की होती है यानि 10 साल 4 महीने. Post office की इस स्कीम में आपको एक मुश्त जमा राशी अपनी अवधि पूरी होने के बाद दोगुना प्राप्त होती है.
जीरो रिस्क स्कीम
यह Post Office की सबसे बेहतर जीरो रिस्क स्किम है. इस स्कीम पर सरकार की तरफ से ग्राहकों को गारंटी मिलती है.
कितना ब्याज मिलता है
Post Office Kisan Vikas Patra में ब्याज 6.9 प्रतिशत के हिसाब से का सालाना मिलता है.
इसे पढ़िए - Kisan Vikas Patra में निवेश करने से सरकारी गारंटी के साथ डबल होगा पैसा
जरुरी दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
वोटर आईडी कार्ड
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
पासपोर्ट
कोन खुलवा सकता है खाता
Post office की इस योजना में कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है. वह इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं साथ ही इस योजना में खाता खुलवाने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं है.
किसान विकास पत्र के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for Kisan Vikas Patra)
यदि आप Kisan Vikas Patra Yojana के पात्र हैं और इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइटgov.in पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
तीन तरह से खरीद सकते हैं यह स्कीम
-
सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट: इस प्रकार का केवीपी एक वयस्क को व्यक्तिगत रूप से स्वयं के लिए या नाबालिग की ओर से जारी किया जाता है.
-
जॉइंट ए टाइप सर्टिफिकेट: इस प्रकार का केवीपी 2 वयस्कों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है और यह दोनों होल्डर्स को भुगतान किया जाता है.
-
जॉइंट बी अकाउंट सर्टिफिकेट: इस प्रकार का केवीपी दो वयस्कों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है और यह किसी भी होल्डर्स को देय होता है.
Share your comments