
उत्तर प्रदेश सरकार अब आम लोगों को महंगे बिजली बिल से राहत देने जा रही है. केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत प्रदेश में लोगों को फ्री सोलर पैनल लगाने का मौका मिल रहा है. इस योजना के तहत 1.8 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. इससे घरों का बिजली बिल आधा या फिर जीरो हो सकता है.
बता दें कि यूपी की जनता को अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में आइए सरकार के इस प्लान के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
सोलर पैनल पर 1.8 लाख रुपये तक की सब्सिडी
प्रदेश के लोगों को घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए एक किलोवाट के सोलर सिस्टम पर करीब 45,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा अगर आप 3 किलोवाट या फिर इससे अधिक क्षमता वाला सोलर पैनल लगवाते हैं, तो अधिकतम 1.8 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी.
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना देश के लाखों घरों तक सोलर एनर्जी पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर सरकार सब्सिडी दे रही है, जिससे लोगों का बिजली पर खर्च कम होगा और उन्हें हर महीने मुफ्त बिजली मिल सकती है.
क्या होगा फायदा?
- हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी.
- बिजली बिल आधा या शून्य हो सकता है.
- लंबे समय तक मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा.
- बिजली की बचत के साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना का लाभ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा. यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके घर की छत खाली है, तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर अपना राज्य और बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) चुनें.
- मोबाइल नंबर और उपभोक्ता संख्या डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपकी जानकारी स्थानीय डिस्कॉम को भेजी जाएगी.
- डिस्कॉम से अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
- पैनल लगने के बाद पोर्टल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें, जिसे सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.
Share your comments