
Mudra Yojana: छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन फिर भी वे उस ऊंचाई तक नहीं पहुंचा पाते हैं. इसकी वजह आर्थिक रूप से कमजोर होना. बिजनेस के लिए कहीं से भी वित्तीय मदद नहीं मिल पाना बिजनेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है, जब से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)PM Mudra Yojana को शुरु किया है.
इस योजना के तहत कई ग्रामीण लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने में काफी हद तक लाभ पहुंचा है. इस योजना में उद्यमों और छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी के लोन की सुविधा मिलती है. मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों या बिजनेस शुरू करने वालों के लिए सरकार अपने सहयोगी संस्थानों के साथ मिलकर वित्तीय मदद देती है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे बिजनेस के लिए आप भी बिना गारंटी के लोन/ loan without Guarantee की सुविधा पा सकते हैं.
Mudra Scheme में 20 लाख रुपये की किसे मिलेगी मदद
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना/ Mudra Scheme के तहत उन कारोबारियों को 20 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा, जिन्होंने 'तरुण' कैटेगरी के तहत पहले मुद्रा लोन का लाभ उठाया है और वक्त से पहले चुका भी दिया है. ऐसे ही इस योजना के अंतर्गत लोन सुविधा को कैटेगरी तीन भागों (शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन) में विभाजित की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) ने हाल ही अपने 10 साल पूरे कर लिए है. इस दौरान इस योजना ने 52 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया है, जिनके लिए 32.61 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लोन राशि स्वीकृत की गई है. इस योजना का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसके कुल लाभार्थियों में लगभग सबसे ज्यादा 68-70% महिलाएं है, जो कि इस योजना का अधिक लाभ उठा रही है. सरकार की ये पहल खास तौर पर गांव में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बना रही है ताकि वे किसी और पर निर्भर न रहें.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ
- चार श्रेणियों में लोन को बांटा गया जोकि इस प्रकार है: शिशु, किशोर, तरुण, और तरुण प्लस.
- लोन की सीमा तय की गयी है, 50,000 रुपये से 20 लाख रुपये तक जोकि छोटे कारोबारी के लिए बहुत मददगार होगा.
- देश के छोटे व्यवसायों को आर्थिक सहायता, लाखों नौकरियों का सृजन, और शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ मिला.
Mudra Yojana में लोन की कैटेगरी (Loan Categories in Mudra Yojana)
- शिशु लोन: 50,000 रुपये तक का लोन
- किशोर लोन: 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन
- तरुण लोन: 5 लाख से 20 लाख रुपये तक का लोन
Mudra Yojana में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो देरी न करें या तो अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करें. आप चाहे तो योजनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर विजिट करें इसे जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
लेखक - रवीना सिंह
Share your comments