देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 1वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत जारी 10वीं किस्त किसानों के खातों में पहुंच गई है. मगर इस बार रिकॉर्ड में कुछ गलती होने की वजह से कई राज्य पिछड़ गए हैं, जहां किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है.
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक यूपी में सिर्फ 82 फीसदी किसानों के खाते में पैसे पहुंचे है. वहीँ राजस्थान में 93 और गुजरात में 86 फीसदी किसानों के खाते में 10वीं किस्त पहुंच चुकी है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर में 74, छत्तीसगढ़ में 78, आंध्र प्रदेश में 77 और तमिलनाडु में 76 फीसदी किसानों के पास ही पैसा पहुंचा है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस (Check Your Status Like This)
अगर आप जानना चाहते हैं कि बैंक खाते में पीएम किसान स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा पहुंचा है या नहीं, तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाअट pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद ‘फार्मर कार्नर’ पर क्लिक करना होगा. अब एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर या फिर आधार कार्ड नंबर में से कोई एक नंबर डालकर क्लिक करना है.
इस खबर को पढें- PM Kisan Yojana Payment Status 2021: पीएम किसान योजना में ऐसे चेक करें अपने खाते का स्टेटस
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) लघु एवं सीमांत किसानों के लिए समर्पित है. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आय में वृद्धि करना है और उनकी आर्थिक मदद करना है. इस योजना के तहत तकरीबन 14 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. यानि केंद्र सरकार की तरफ से लाभार्थी किसान को 2-2 हजार की किस्त में पैसा सीधे खाते में भेजा जाता है.
Share your comments