1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan के सफल पंजीकरण के लिए इन बातों का रखें ध्यान, रिजेक्ट नहीं होगा आपका आवेदन

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान ध्यान दें. अगर आपका आवेदन भी रिजेक्ट हो रहा है, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. ऐसा करने से आपको आवेदन रद्द नहीं होगा. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
पीएम किसान के सफल पंजीकरण के लिए इन बातों का रखें ध्यान ()
पीएम किसान के सफल पंजीकरण के लिए इन बातों का रखें ध्यान ()

PM Kisan: देश में किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. उन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना/PM Kisan Samman Nidhi Yojana. यह केंद्र सरकार की एक योजना है, जो किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. अब तक करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होता है. लेकिन, कई बार आवेदन रिजेक्ट हो जाता है. जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. अगर आपके साथ भी यही समस्या पेश आ रही है, तो चिंता न करें. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन सफल करवाने के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

पीएम किसान का पंजीकरण ऐसे होगा सफल/PM Kisan Registration Process

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले सभी किसान निम्नलिखित बिंदुओं का अवश्य ध्यान रखें ताकि उनका पंजीकरण सफल हो सके.

  • पंजीकरण रिजेक्ट होने का सबसे पहला कारण हो सकता है गलत बैंक विवरण/ Bank Details. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें तो आप अपने बैंक से जुड़ी सही जानकारी दें.

  • बहिष्करण श्रेणी के अंतर्गत आना भी आवेदन रिजेक्ट होने का एक कारण हो सकता है. योजना के लिए आवेदन करने से पहले एक बार अपनी योग्यता जांचें.

  • अगर आपने अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है, तो इस कारण से भी आपका पंजीकरण रद्द हो सकता है.

  • योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. 18 से कम उम्र वाले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

  • पीएम किसान eKYC ना करवाना इस योजना में आवेदन रद्द होने का सबसे बड़ा कारण हैं. किसान आवेदन तो कर लेते हैं, लेकिन eKYC नहीं करवाते. जिस वजह से उनका आवेदन रद्द हो जाता है.

  • पीएम किसान के सफल पंजीकरण के लिए सटीक विवरण प्रदान करें.

पीएम किसान योजना क्या है/What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जो दो-दो हजार रुपये की चार किस्तों में किसानों के खाते में आती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan पर बड़ा अपडेट, इन दिन जारी हो सकती है 17वीं किस्त, नोट कर लें ये तारीख!

पीएम किसान की 17वीं किस्त कब जारी होगी/ PM Kisan 17th Installment 

अब तक सरकार किसानों को 16 किस्तें जारी कर चुकी है. वहीं, किसान बेसब्री से 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जून या जुलाई में जारी हो सकती है. हालांकि, इस बात का कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है. लेकिन, कई मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है की लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ही किसानों को 17वीं किस्त जारी की जाएगी. इस हिसाब से 17वीं किस्ता का पैसा जून या जुलाई महीने में जारी हो सकता है.

English Summary: PM Kisan Registration Process online PM kisan 17th Installment know details here Published on: 13 April 2024, 11:55 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News