PM Kisan Yojana latest Update: पीएम किसान की 17वीं किस्त का इंतजार करने वाले किसानों को खुशखबरी है. दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 18 जून, 2024 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से हस्तांतरण की जाएगी. बता दें कि देश लगभग 9.3 करोड़ लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ की धनराशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी.
अगर किसान समय पर पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा/ PM Kisan 17th installment money चाहते हैं, तो उन्होंने कुछ महत्वूपर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. अन्यथा वह सरकार की इस योजना के लाभ से वंछित रह सकते हैं.
PM Kisan eKYC किसान ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
किसान PM Kisan Aap में फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से तुरंत योजना की eKYC करवाएं. ताकि वह सरलता से योजना का लाभ उठा सके. इसके अलावा योजना के लाभार्थी पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी eKYC कर सकते हैं.
-
सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
फिर फार्मर कॉर्नर पर विजिट करें.
-
इसके बाद पेज के दाई ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
-
अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
ओटीपी रिसीव पर क्लिक करें और तय कॉलम में ओटीपी को दर्ज कर दें.
-
इसके बाद ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी.
PM Kisan का पैसा इसलिए भी रूक सकता है
-
किसान ने अगर डुप्लीकेट नाम दर्ज करवाया हो
-
PM Kisan KYC अगर किसी कारण से अपडेट नहीं किए गई हो, तो 17वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा.
-
आवेदन फॉर्म को भरते समय IFSC कोड गलत करना.
-
लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं हैं, तब भी पैसा नहीं आएगा.
-
अमान्य बैंक, डाकघर का नाम और खाता और आधार दोनों अमान्य हैं, तो ऐसी स्थिति में भी पैसा नहीं आएगा.
PM KISAN के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?
यदि आपने PM Kisan Scheme का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं...
-
सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Know Your Status के विकल्प पर जाना है.
-
अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो Know Your Registration Number के विकल्प पर जाएं. मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल जाएगा.
-
रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करने के बाद स्टेटस का पता चल जाएगा.
-
अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो Beneficiary List के ऑप्शन पर जाना होगा.
-
इसके बाद किसान को अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना होगा.
-
अंत में किसान Beneficiary List को डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Share your comments