PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान की 16वीं किस्त आने में अब बस एक ही दिन बाकी है. दरअसल, पीएम किसान की 16वीं किस्त आने वाले कल यानी की 28 फरवरी, 2024 बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. यह डेट PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. बता दें कि देश के ऐसे कई किसान है, जो सरकार की इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
अगर आपको भी यह डर सता रहा है कि हमारे खाते में पीएम किसान की 16वीं किस्त की राशि आएगी या फिर नहीं. तो घबराए नहीं आज हम आपको बताएंगे कि पीएम किसान की 16वीं किस्त की राशि मिलेगी या नहीं. किसान ऐसे करें चेक...
पीएम किसान की 16वीं किस्त का पैसा इन किसानों को मिलेगा
पीएम किसान की 16वीं किस्त की राशि देश के सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिन्होंने ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) करवाई होगी. दरअसल, पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में इस बार जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन्हें 16वीं किस्त का पैसा जारी नहीं होगा.
PM Kisan eKYC प्रक्रिया
आपको बता दें कि ई-केवाईसी प्रोसेस काफी आसान है. सरकार ने प्रोसेस की प्रक्रिया किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाई है, ताकि किसान आसानी से अपनी ई-केवाईसी कर सकें. किसानों की सुविधा के लिए ओटीपी आधारित ई-केवाईसी PM Kisan पोर्टल और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है.
पीएम किसान की 16वीं किस्त की राशि का स्टेटस ऐसे करें चेक
-
पीएम किसान की 16वीं किस्त का स्टेटस देखने के लिए किसान को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
-
फिर किसान को साइट के स्टेटस लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद किसान को नंबर या फिर पंजीकरण आईडी दोनों विकल्पों में से एक का चयन करना होगा.
-
किसान को अब स्क्रीन पर दिए गए कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
-
इस तरह से किसान पीएम किसान की 16वीं किस्त का डेटा प्राप्त कर सकते हैं और फिर टैब चुनें.
ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन
किसान पीएम किसान की 16वीं किस्त से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कर [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments