1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Solar Pump Subsidy: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन

Solar Pump Subsidy: अगर आप भी अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. उत्तर प्रदेश सरकार खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
सोलन पंप सब्सिडी
सोलन पंप सब्सिडी

Solar Pump Subsidy: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है. दरअसल, पीएम कुसुम योजना के तहत, वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश में 54 हजार से अधिक किसानों को सरकार की ओर से सोलर पंप उपलब्ध करवाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (मंगलवार, 27 फरवरी) से शुरू हो गई है. जो 29 फरवरी तक जारी रहेगी. किसानों को 9 प्रकार के सोलर पंपों पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में देरी न करते हुए किसान आज ही योजना का लाभ उठाने के लिए आवदेन करें.

पंजीकरण करवाना अनिवार्य 

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा, जो अनिवार्य है. सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग के लिए किसान www.agriculture.up.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें और अपना सोलर पंप बुक करवाएं. पंजीकरण के दौरान किसानों को पांच हजार रुपये बतौर टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा.

आवेदन करने की तिथि 

आपको बता दें कि 27 फरवरी से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसान तीन दिनों तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार ने मंडलों के आधार पर आवेदन करने की तिथि तय की है. 27 फरवरी से चित्रकूट धाम, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बरेली व कानपुर मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के किसान दोपहर 12 बजे से निरंतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि, 28 फरवरी से सहारनपुर, मुरादाबाद, अयोध्या, लखनऊ, मीरजापुर व बस्ती मंडलों से जुड़े समस्त जनपदों के किसान आवेदन प्रारंभ कर सकते हैं. वहीं आगरा, झांसी, अलीगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़ व देवीपाटन मंडल के किसानों के लिए यह प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होगी.

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

सरकार किसानों को 9 प्रकार के सोलर पंपों पर सब्सिडी दे रही है. इनमें, 2 एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का मूल्य 1,71,716 रुपये है. इस पर राज्य सरकार 59,291 और केंद्र सरकार 43,739 रुपये का अनुदान देगी. इस हिसाब से किसानों को कुल 1,03,030 रुपये का अनुदान मिलेगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होगी. शेष किसानों को 63,686 रुपये देने होंगे.

वहीं, 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप का मूल्य 1,74,541 रुपये है. इस पर राज्य सरकार 60,986 और केंद्र सरकार 43,739 रुपये का अनुदान देगी. ऐसे में किसानों को कुल 1,04,725 रुपये का अनुदान सरकार की ओर से प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होगी. शेष किसानों 64,816 रुपये देना होगा. इसी तरह, 2 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप का मूल्य 1,74,073 रुपये है. इस पर राज्य सरकार 60,705 और केंद्र सरकार 43,739 रुपये अनुदान देगी. कुल 1,04,444 रुपये का अनुदान किसानों को सरकार की ओर से प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होगी. शेष किसानों को 64,629 रुपये देने होंगे.

3 से 10 एचपी के पंप पर भी मिलेगा अनुदान

इसके साथ ही डबल इंजन सरकार की ओर से तीन से 10 एचपी सबमर्सिबल पंप पर भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा. 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप पर योगी सरकार 82,476 और केंद्र सरकार 57,157 रुपये अनुदान देगी. किसानों को कुल 1,39, 633 रुपये का अनुदान मिलेगा. जबकि, 3 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर योगी सरकार 81,110 और केंद्र सरकार 57,157 रुपये अनुदान देगी. किसानों को इस पर कुल 1,38,267 रुपये का अनुदान मिलेगा. 5 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर राज्य सरकार 1,08,449 और केंद्र सरकार 88,050 रुपये का अनुदान मिलेगा. यानी किसानों को कुल 1,96,499 रुपये का लाभ प्राप्त होगा. इसी तरह, 7.5 व 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर 1,47,114 रुपये का अनुदान प्रदेश और 1,19,342 रुपये का अनुदान केंद्र सरकार देगी. इन दोनों पंप पर किसानों को कुल 2,66,456 रुपये का अनुदान मिलेगा.

English Summary: Solar Pump Subsidy PM kusam yojana UP government is giving huge subsidy on solar pumps know how to apply Published on: 27 February 2024, 01:47 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News