1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan: 31 जनवरी से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगी पीएम किसान की 16वीं किस्त, खाता हो जाएगा इनएक्टिव

PM Kisan Yojana: अगर आपने भी पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आज ही इसे पूर कर लें. नहीं, तो आपकी 16वीं किस्त अटक सकती है. सरकार ने इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा पाने के लिए जल्द करें ये काम
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा पाने के लिए जल्द करें ये काम

PM Kisan 16th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. किसान भूलकर इसे अनदेखा न करें. ऐसा करने से उनकी 16वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. दरअसल, ये अपडेट ई-केवाईसी को लेकर है. जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द इसे पूरा कर लें. समय पर ऐसा न करने से आपकी 16वीं किस्त अटक सकती है. ऐसे में किसान भाई आज ही अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें.

खाता हो जाएगा इनएक्टिव

जिन किसानों ने अभी तक अपनी ई- केवाईसी (How to do PM Kisan e-KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वह जल्द इसे पूरा करें. इसके लिए 31 जनवरी की अंतिम तिथि तय की गई है. ऐसा न करने से किसानों के खाते में पीएम किसान की 16वीं किस्त का पैसा 0हीं आएगी. इतना ही नहीं, ई- केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों के खाते भी इनएक्टिव हो जाएंगे.

शिविर आयोजित कर हो रहा पंजीकरण

इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिल सके, इसके लिए भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे सीएससी या ई-मित्र की सहायता से आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो दो-दो हजार रुपये की किस्त में किसानों के खाते में आते हैं. जिन भी किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक जमीन होती है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाता है. ऐसे किसान जिन्होंने अब तक आधार सीडिंग और भूमि सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें ये काम जल्दी निपटा लेना चाहिए. यदि 31 जनवरी तक केवाईसी पूरी नहीं होती है उन्हें योजना के लिए अपात्र मान लिया जाएगा.

पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य

योजना से जुड़ी ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक शाखा में विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी के प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को फॉलो करते रहें. अगर आप ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर ई-केवाईसी पर टैप करें.

  • यहां अब अपना आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.

  • ऐसा करने ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें. आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.

  • इसके अलावा किसान सीएससी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

इस योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: PM Kisan 16th Installment How to do PM Kisan do e-KYC before 31st January otherwise your account will become inactive Published on: 24 January 2024, 12:11 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News