PM Fasal Bima Yojana: रबी फसलों का सीजन चरम पर है और फसलों की कटाई अब शुरू हो गई है. इसी बीच मौसम की बेरूखी भी देखने को मिल रही है. गर्मियों की दस्तक के साथ ही तापमान लगातार बढ़ रहा है. जिसका असर खेती पर पड़ेने के पूरी आसार हैं. गर्मियों मे अकसर ज्यादा तापमान के चलते फसलों में आग लग जाती है. जिससे पूरी फसल बर्बाद हो जाती है और किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. अगर आपके साथ भी पहले ऐसा हो चुका है या आप बड़े नुकसान से बचना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. अगर आपकी फसल में लग जाए, तो घबराएं नहीं. आप सरकार की एक योजना के जरिए अपने नुकसान की पूरी भरपाई कर सकते हैं. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.
सरकार की इस योजना से होगी पूरी भरपाई
आपको बता दें कि फसलों को होने वाले नुसकान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PM Fasal Bima Yojana की शुरुआत की है. इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में होने वाले नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाता है. बेमौसम बारिश, फसल में आग, या किसी दूसरी प्राकृतिक समस्या से अगर आपकी फसल को नुकसान पहुंचता है तो आप भी मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जान लें मुआवजे का नियम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान पर मुआवजा दिया जाता है. अगर आपकी फसल भी प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद होती है, तो आप भी मुआवजे के हकदार होंगे. यह बीमा योजना विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं पर मुआवजा प्रदान करती है जैसे की ओला, जलभराव, भूस्खलन आदि. वहीं, अगर आपने फसल को काटकर सुखाने के लिए रखा है, और फिर भी आपदा के कारण आपकी फसल को नुकसान पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में भी आप मुआवजे के हकदार होंगे.
कैसे करें आवेदन ?
फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको नुकसान होने की सूचना बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय को 72 घंटे के अंदर देनी होगी. ऐसा करने से बैंक, बीमा कंपनी और कृषि विभाग को नुकसान का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है. इसके बाद वे मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं. ध्यान रहे की मुआवजा सिर्फ तभी मिलेगा, अगर आपकी 33 प्रतिशत या उससे अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा हो. इससे संबंधित अधिक जानकारी आप https://pmfby.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments