Pashu Bima Yojana: गर्मियों के मौसम में पशुपालकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी सुरक्षा को लेकर आती है. ऐसे में केरल में हाल ही में पशुओं के लिए एक योजना शुरू की गई है. जिस योजना की हम बात कर रहे हैं. वह पशु बीमा योजना/Pashu Bima Yojana है, जो एर्नाकुलम क्षेत्रीय सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (ईआरसीएमपीयू) की तरफ से हीट-इंडेक्स/Heat Index के आधार पर शुरू की गई है.
बता दें कि सरकार की योजना के तहत करीब 25000 पशुओं का बीमा कवर/ Animal Insurance Cover किया जा सकता है. ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...
पशु बीमा योजना में 25000 पशुओं को मिलेगा बीमा का लाभ
पशु बीमा योजना/ Pashu Bima Yojana के तहत केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोट्टायम और इडुक्की जिलों के किसानों को लाभ दिया जाएगा. क्योंकि इन क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादातर किसान सहकारी समितियों के अंतर्गत आते हैं. इसके अलावा वर्तमान में इन इलाकों में लगभग 1000 डेयरी सहकारी समितियां भी है. ऐसे में केरल में एर्नाकुलम क्षेत्रीय सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (ईआरसीएमपीयू) की तरफ से हीट-इंडेक्स के आधार पर पशु बीमा योजना खास तौर पर बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. ताकि इन क्षेत्रों के लगभग 25000 पशुओं को बीमा कवर का लाभ मिल सके.
योजना में बीमा का प्रीमियम कितना होगा
पशु बीमा योजना के तहत केरल के पशुपालकों व किसानों को अपनी पशु के बीमा प्रीमियम के लिए करीब 99 रुपये प्रति पशु राशि का भुगतान करना होगा. ये ही नहीं इस योजना में क्षेत्रीय सहकारी द्वारा 50 रुपये और बेनफिशीएरीज के द्वारा 49 रुपये का भुगतान किया जाता है.
केरल के किसानों को कितनी मिलेगा राशि
पशु बीमा योजना के तहत ऊपर बताए गए केरल के क्षेत्रों के पशुपालकों को बीमा की राशि तापमान सीमा तय के आधार पर दी जाएगी. किसान तक के मुताबिक, यदि केरल के जिले में लगातार तापमान कुछ दिनों यानी की 6-8-10-25 दिनों तक तापमान अधिक रहता है, तो पशुपालकों को 140,440,900,2,000 रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा.
पशु बीमा योजना में बीमा क्लेम
सरकार की इस योजना के तहत पशुपालकों को अलग-अलग जानवर पर विभिन्न बीमा क्लेम की राशि तय की गई है. जैसे कि गाय के लिए पशुपालकों को लगभग 83,000 रुपये तक का बीमा क्लेम की सुविधा प्राप्त होगी.
-
भैंस के लिए करीब 88,000 रुपये बीमा क्लेम मिलेगा.
-
मालवाहक जानवरों के लिए करीब 50000 रुपये बीमा क्लेम होगा.
-
बकरी और भेड़ के लिए 10000 रुपये तक का बीमा क्लेम होगा.
-
सूअर और खरगोश के लिए 10,000 रुपये बीमा क्लेम होगा.
बता दें कि योजना में बीमा क्लेम की राशि अलग-अलग राज्यों में विभिन्न हो सकती है. इसलिए अपने राज्य में पशु बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की राशि व योजना से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी पशुपालन विभाग कार्यालय से संपर्क करें.
Share your comments