Onion Storage House: इन दिनों देश की मंडियों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसका मुख्य कारण प्याज की सप्लाई के लिए सही स्टोरेज नहीं होना है. अगर प्याज भंडारण की सुविधा अच्छी रहेगी, तो मंडियों व बाजारों में प्याज की सप्लाई भी अच्छी रहेगी और दाम भी अधिक नहीं होंगे. क्योंकि जो प्याज के रखरखाव में अधिक खर्च होता है, वो सही स्टोरेज बनने के बाद नहीं होगा. किसानों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बिहार सरकार राज्य में प्याज भंडारण की सुविधा के लिए प्रदेश के किसानों को करीब 75% सहायतानुदान उपलब्ध करवा रही है.
राज्य के किसानों को यह सुविधा प्याज भंडारण योजना अंतर्गत मिलेगी. जोकि इकाई दर की राशि का 75% यानी अधिकतम 4.5 लाख रुपए सहायतानुदान दी जाएगी.
प्याज स्टोरेज हाउस के लिए मिलेगी 75% सब्सिडी
बिहार सरकार राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्याज भंडारण के लिए प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए करीब 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है यानी की राज्य सरकार की तरफ से प्याज भंडारण को सुरक्षित रखने के लिए अब 4.5 लाख रुपए सहायतानुदान किसानों को मिलेगा. ऐसे में किसानों को अब अपनी तरफ से करीब 25 प्रतिशत तक राशि ही प्याज स्टोरेज हाउस बनवाने के लिए लगानी होगी.
किसानों के लिए प्याज भंडारण पर मिलेगा 75 % सहायतानुदान |
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) October 21, 2024
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/IR9Hn7f8fv पर जाएं।@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGoI @Agribih #Bihar #Agriculture #farmers #horticulture #BiharAgriculture #BiharHorticulture pic.twitter.com/WFJyTd3Gzv
इन किसानों को मिलेगा लाभ
उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्याज भंडारण योजना का लाभ राज्य के कुछ ही जिलों के किसानों को प्राप्त होगा, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली आदि जिलों के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इस स्कीम का लाभ प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए यह राज्य सरकार दे रही 40% सब्सिडी, ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन?
अगर आप प्रदेश के इन जिलों के किसान हैं और आप राज्य सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से आप सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान चाहे तो इस स्कीम में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या वसुंधरा केंद्र की मदद से ले सकते हैं.
Share your comments