1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

राज्य सरकार मछलीपालन पर दे रही है 90 फीसद सब्सिडी

राज्य में मछलीपालन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार मछुआरा सहित अन्य पिछड़े वर्ग, एसटी, एससी आदि वर्ग के लोगों को मछलीपालन के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान करेगी. राज्य में सालाना मछली की खपत कुल 6.42 लाख टन है. जबकि इसका पूरा उत्पादन 6.02 लाख टन है. यहां से सालभर के अंदर केवल मछली का उत्पादन ही नहीं बल्कि अब राज्य में यहां से मछली का निर्यात भी आसानी से हो सकेगा. दरअसल मत्स्यपालकों को किसानों की योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ ही समस्या का समाधान कॉल सेंटर के साथ ही बेवसाइट और मोबाईल एप को शुरू किया गया है. यह सारी जानकारी बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दी है.

किशन
किशन

राज्य में मछलीपालन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार मछुआरा सहित अन्य पिछड़े वर्ग, एसटी, एससी आदि वर्ग के लोगों को मछलीपालन के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान करेगी. राज्य में सालाना मछली की खपत कुल 6.42 लाख टन है. जबकि इसका पूरा उत्पादन 6.02 लाख टन है. यहां से सालभर के अंदर केवल मछली का उत्पादन ही नहीं बल्कि अब राज्य में यहां से मछली का निर्यात भी आसानी से हो सकेगा. दरअसल मत्स्यपालकों को किसानों की योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ ही समस्या का समाधान कॉल सेंटर के साथ ही बेवसाइट और मोबाईल एप को शुरू किया गया है. यह सारी जानकारी बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दी है.

ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर बेवसाइट FISHRIES.AHDBIHAR.IN पर आकर मछलीपालक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते है. मछलीपालन संबंधी योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन भी आसानी से प्राप्त कर सकते है. साथ ही वह कॉल सेंटर पर टॉल फ्री नंबर 1800 -345- 6185 पर सारी जानकारी और योजनाओं के बारे में और किसी भी समस्या के सामाधन केसाथ कार्यालय अवधि में 10 से 6 बजे तक विशेषज्ञों से सलाह ले सकते है. इसके अलावा नालंदा के एकंगरसराय, पटना मसौढ़ी, रोहतास और सुपौल में मत्यस फार्म प्रोडयूसर कंपनी बनाई जा रही है.

10361

की जा रही है तालाबों की मैपिंग

मतस्य निदेशालय के अधीन राज्य के सभी तालाब और जलकर का जीआईएस मैपिंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से करा कर चिन्हित किया जा रहा है. मत्स्य निदेशालय की 30 हजार तालाब की बंदोबस्ती की जा रही है. मत्स्य सहकारी समिति और जीविका समूह को तालाब मछलीपालन के लिए दिया जाता है. राज्य में सगभग 42 लाख टन मछली आंध्र प्रदेश से आती है. बिहार से भी नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पंजाब, असम  आदि राज्यों में 32 हजार टन निर्यात भी हो रहा है. इससे मछलीपालकों को आने वाले समय में काफी ज्यादा मुनाफा होने की तो उम्मीद है साथ ही उनकी आय भी निश्चित रूप से बढ़ जाएगी.

English Summary: Now farmers will get so much subsidy in Bihar for doing fisheries Published on: 31 August 2019, 06:38 IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News