1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! अब खेती के इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर मिलेगी 5 करोड़ तक की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया

किसान और युवा अब स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, मशरूम, फूड प्रोसेसिंग जैसे प्रोजेक्ट्स पर 5 करोड़ रुपये तक की सरकारी सब्सिडी पा सकते हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज़ और पूरी योजना की जानकारी.

मोहित नागर
मोहित नागर
Nivesh Mitra agriculture scheme
इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर मिलेगी 5 करोड़ तक की सब्सिडी (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़े किसानों और युवा उद्यमियों के लिए अब अपना बिजनेस नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक ले जाना और भी आसान हो गया है. स्ट्रॉबेरी, मशरूम, ड्रैगन फ्रूट, विदेशी फूलों और फूड प्रोसेसिंग जैसे इनोवेटिव एग्री प्रोजेक्ट्स को अब भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से करोड़ों की सब्सिडी मिल सकती है.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में इस योजना को विस्तार से जानते हैं.

खेती में इनोवेशन ला रहे मेरठ के किसान

मेरठ, जो पारंपरिक कृषि के लिए जाना जाता रहा है, वहां के कई किसान अब पॉलीहाउस, हाई-टेक खेती, और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स जैसे प्रोजेक्ट्स की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, सरकार इन आधुनिक कृषि प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए अर्थिक मदद के साथ-साथ टेक्निकल सपोर्ट भी दे रही है.

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा: छोटे प्रोजेक्ट्स के लिए ₹10 लाख तक की सब्सिडी
  • भारत सरकार द्वारा: बड़े प्रोजेक्ट्स पर ₹1 करोड़ से ₹5 करोड़ तक की सब्सिडी
  • इस स्कीम के तहत किसान या युवा उद्यमी बैंक से लोन लेकर बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं, जिसमें सब्सिडी सीधे सरकार से मिलेगी.

बढ़ती दिलचस्पी और आवेदन

इस योजना के प्रति किसानों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. डॉ. विनीत के मुताबिक, काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें नियमों के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है. इस स्कीम का फायदा यह है कि इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलती है. साथ ही, लोकल से ग्लोबल मार्केट तक पहुंचने का अवसर भी खुलता है.

कौन-कौन से प्रोजेक्ट है शामिल?

  • स्ट्रॉबेरी और मशरूम की खेती
  • ड्रैगन फ्रूट और विदेशी फूलों की नर्सरी
  • फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स (जैसे जैम, जूस, डिब्बाबंद उत्पाद)
  • पॉलीहाउस और ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी
  • हाई-वैल्यू एग्रो प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग और ब्रांडिंग

कैसे करें आवेदन?

अगर आप इस सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

निवेश पोर्टल पर जाएं

वेबसाइट: https://niveshmitra.up.nic.in/

नया यूज़र रजिस्ट्रेशन करें

  • होमपेज पर जाकर “Register Here” पर क्लिक करें
  • अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आधार नंबर भरें
  • एक मजबूत पासवर्ड सेट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें

लॉगिन करें

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करें
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें
  • “Apply for Services” सेक्शन में जाएं
  • संबंधित विभाग में "उद्यान विभाग (Horticulture Department)" चुनें
  • अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी योजना या स्कीम को सिलेक्ट करें
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें (जैसे – प्रोजेक्ट का प्रकार, लागत, स्थान, बैंक डिटेल्स आदि)

जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें

  • आधार कार्ड
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • भूमि संबंधी दस्तावेज़
  • बैंक स्वीकृति पत्र (यदि लोन लिया है)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जो स्कीम के अनुसार मांगे जाएं

फॉर्म सबमिट करें

  • सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें
  • आपको एक एप्लिकेशन नंबर प्राप्त होगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं

आवेदन की स्थिति चेक करें

  • “Track Application Status” सेक्शन में जाकर अपने एप्लिकेशन नंबर डालें और जानें कि आपका फॉर्म किस स्टेज पर है
English Summary: Nivesh mitra farming subsidy up to 5 crore farmers up govt scheme Published on: 08 April 2025, 12:23 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News