1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

पशुपालकों को मिलेगी 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानें कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित नंद बाबा दुग्ध मिशन बैठक में ‘मुख्यमंत्री दूध प्रगतिशील प्रोत्साहन योजना’ के तहत एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालकों को गाय की उन्नत नस्ल के लिए 15000 रुपये की राशि दी जाएगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
नंद बाबा दुग्ध मिशन की बैठक आयोजित
नंद बाबा दुग्ध मिशन की बैठक आयोजित

उत्तर प्रदेश के बलिया में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आज नंद बाबा दुग्ध मिशन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ‘मुख्यमंत्री दूध प्रगतिशील प्रोत्साहन योजना’/Mukhyamantri Doodh Pragatisheel Protsahan Yojana के बारे में चर्चा की गई.  इस दौरान उप जिला दुग्ध विकास अधिकारी सुधाकर प्रसाद ने बताया गया कि जिले में नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दूध उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना' शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालकों को गाय पालन के लिए 15000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

वहीं सरकार की इस योजना के अंतर्गत उन पशुपालकों को लाभ प्राप्त होगा, जिन्होंने देसी नस्लों की बेहतरीन गायों का पालन किया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

पशुपालकों को मिलेगी 15000 रुपये की राशि

'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना' के अंतर्गत उन प्रगतिशील पशुपालकों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने देसी नस्लों की साहीवाल, गिर और थारपारकर गायों का पालन किया हैं. जोकि प्रतिदिन 8 लीटर से 12 लीटर तक दूध देती हो. ऐसे पशुपालकों को प्रोत्साहन के रूप में इस योजना के तहत 10000 रुपये मिलेगा और वहीं 15 लीटर तक दूध देने वाली उक्त गाय की नस्ल के पशुपालकों को 15000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इसी प्रकार वे प्रगतिशील पशुपालक जिन्होंने हरियाणवी एवं गंगोत्री गाय की नस्लों का पालन किया है और वे 7 से 8 लीटर प्रतिदिन दूध दे रही हैं, तो ऐसे पशुपालकों को 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि और 10 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के नस्लों के लिए 15000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सरकार की इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासी को ही प्राप्त होगा.

आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.

यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए है. इसमें समूह, फॉर्म, संगठन वाले आवेदक पत्र नहीं होंगे.

इसके अलावा आवेदक को गाय की बच्चा देने की तिथि से 45 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा.

प्रति पशुपालक अधिकतम दो गाय पर ही प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें: बागवानी विभाग ने आयोजित किया ट्रेनिंग प्रोग्राम, किसानों ने सोमानी सीड्स के उत्पादों के बारे में जाना

योजना में पशुपालक ऐसे करें आवेदन

'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना' का लाभ उठाने के लिए पशुपालकों को 20 अक्टूबर,2023 से पहले आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको अपने नजदीकी जिला पशु चिकित्सालय कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और वहीं पर सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर पत्र को जमा भी कर सकते हैं.

रबीन्द्रनाथ चौबे ब्यूरो चीफ कृषि जागरण बलिया उत्तर प्रदेश.

English Summary: nand baba milk mission mukhyamantri doodh pragatisheel protsahan yojana gangotri cow breeds Rs 15000 for improved breed of cow Published on: 11 October 2023, 06:53 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News