Namo Drone Didi Yojana: भारत सरकार देश के किसानों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती है. केंद्र का मकसद किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. बता दें, मोदी सरकार ने पिछले साल “नमो ड्रोन दीदी योजना” की शुरुआत की थी, इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके लिए उन्हें 15000 रुपये भी दिए जाएगें.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानते है महिलाएं इस योजना का लाभ कैसे ले सकती है.
“नमो ड्रोन दीदी योजना” क्या है?
मोदी सरकार ने साल 2023 में महिला किसानों के लिए “नमो ड्रोन दीदी योजना” की शुरुआत की थी. सरकार का इस योजना को चलाने का केवल एक मकसद था कि महिलाओं को खेतीबाड़ी के क्षेत्र में सशक्त बनाया जाए. इस योजना के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली नई टेक्निकों की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वह किसी पर निर्भर न रहें. केंद्र की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा, महिलाओं को ड्रोन उड़ने के साथ-साथ उन्हें टेक्निकल की भी जानकारी दी जाती है. नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को अपने खेत की फसलों को कीटनाशक से बचाने की भी ट्रैनिंग दी जाती है. साथ ही, फसलों पर उर्वरकों का छिड़काव और खेत में बीज बुआई जैसी टेक्नीक भी सिखाई जाती है.
ये भी पढ़ें: कराएं 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, जानें- पात्रता , आवेदन प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट
ड्रोन ट्रेनिंग के लिए दिए जाएंगे 15 हजार
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके लिए महिला किसानों को 15 हजार रुपए भी दिए जाते हैं. यदि आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपका महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होना जरूरी है और महिला की आयु18 वर्ष या फिर इसे अधिक होनी चाहिए.
"नमो ड्रोन दीदी योजना" के लिए ऐसे करें आवेदन?
नमो ड्रोन दीदी योजना का लाभ पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर विजिट करना होगा. यहां आपको नया पंजीकरण (साइन अप) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. साइन अप के लिए मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा और अपने सभी जरूरी कागजात को अटैच कर, सबमिट करना होगा.
Share your comments