1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Mukhyamantri Pashudhan Yojana: गाय, भैंस और बकरी पालन पर 90% अनुदान दे रही है राज्य सरकार, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Pashupalan subsidy: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत झारखंड सरकार पशुपालकों को 50% से 90% तक अनुदान दे रही है. गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी और सूकर पालन के लिए यह योजना किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी. आवेदन की प्रक्रिया और लाभ की पूरी जानकारी यहां पढ़ें!

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Government livestock Grant
पशुपालकों की बढ़ेगी आमदनी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में मिलेगा 90% अनुदान! (Image Source: Freepik)

Livestock subsidy scheme: झारखंड सरकार किसानों के साथ-साथ पशुपालकों की भी आर्थिक रूप से मदद कर रही है. इसके लिए सरकार अपने स्तर पर कई तरह की बहेतरीन स्कीमों को चलाती है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री पशुधन योजना’ को शुरू किया, जो फिलहाल राज्य के किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो रही है. इस योजना के तहत  सरकार की तरफ से 50% से 90% तक का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

इस योजना से न सिर्फ पशुपालकों को आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी. अगर आप भी ‘मुख्यमंत्री पशुधन योजना’ का लाभ उठाना चाहते हैं, तो झारखंड सरकार की इस बेहतरीन स्कीम से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. आइए योजना से जुड़ी हर एक जानकारी को यह विस्तार से जानते हैं...

क्या है योजना का उद्देश्य? (What is the objective of the scheme?)

‘मुख्यमंत्री पशुधन योजना’ का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना और राज्य में पशुधन उद्योग को मजबूत करना है. इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी, सूकर आदि के पालन के लिए सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं.

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

  • राज्य का कोई भी इच्छुक किसान या पशुपालक आवेदन कर सकता है.
  • महिलाओं, विधवाओं और दिव्यांगजनों को 90% तक अनुदान मिलेगा.
  • स्वयं सहायता समूह से जुड़े पशुपालकों को 75% अनुदान का प्रावधान है.

कितनी होगी कमाई?

अगर कोई पशुपालक इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालन शुरू करता है, तो वह अच्छी कमाई कर सकता है—
गाय और बकरी पालन – ₹8,000 से ₹10,000 प्रतिमाह
मुर्गी पालन – ₹15,000 से ₹20,000 प्रतिमाह
सूकर पालन – ₹40,000 से ₹50,000 सालाना

योजना से जुड़े जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल आईडी (Email ID)
  • बैंक खाता (Bank Account)

मुख्यमंत्री पशुधन योजना में कैसे करें आवेदन? (How to Apply Pashudhan Yojana)

इच्छुक लाभार्थियों को नजदीकी पशुपालन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा. मुख्यमंत्री पशुधन योजना/ Mukhyamantri Pashudhan Yojana सेक्शन में आवेदन पत्र भरकर जमा किया जा सकता है.

English Summary: Mukhyamantri Pashudhan Yojana Jharkhand government scheme giving 90 percentage subsidy for farmers Published on: 29 March 2025, 11:02 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News