1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गरीब परिवारों को सरकार दे रही 6 हजार की सहायता, ऐसे करें आवेदन...

हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इस योजना से जहां गरीबों को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, वहीं समाज की सुरक्षा की नजर से भी अहम है.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार

हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इस योजना से जहां गरीबों को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, वहीं समाज की सुरक्षा की नजर से भी अहम है.

खात बात यह है कि इस योजना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से भी जोड़ा गया है. योजना के तहत गरीब परिवारों को 6 हजार रुपए की सहायता राशि प्रति वर्ष बैंक खाते में देने का प्रावधान है.

बता दें कि इस योजना की आधिकारिक शुरुआत गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2020 को जींद के एकलव्य स्टेडियम से की गई थी. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगें कि कैसे आप मुख्मंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते है

ये हैं सामान्य नियम
नियम के अनुसार आवेदक का स्थाई निवासी होना जरूर है. इसके साथ ही उसके परिवार की वार्षिक आय 180000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक की भूमि नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करवाएं पंजीकरण
इस योजना के लिए आवेदन आप सीएससी केंद्रों या अंत्योदय केंद्र पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा सरल केंद्र तथा अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों पर जाकर भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

क्या होगा लाभ
इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों को 200000 की राशि की बीमा मिलेगी. वहीं दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी इसी योजना के तहत दिया जाएगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का प्रीमियम ₹330 हर वर्ष खाते में से स्वयं काट लिया जायेगा.

यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं. आवेदन करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

English Summary: Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana for apply click here know more about it Published on: 27 February 2020, 12:38 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News