1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

किसानों को बड़ी सौगात: फ्री बिजली कनेक्शन, सिंचाई के लिए मिलेगी सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली, जानें योजना और आवेदन प्रक्रिया

Farmers Free Electricity: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी. 2026 तक 8.40 लाख किसानों को मुफ्त कृषि विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य. आवेदन की प्रक्रिया और लाभ की पूरी जानकारी यहां पढ़ें..

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Bihar Government
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना: किसानों को सस्ती बिजली का लाभ

बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना/Mukhyamantri krishi Vidyut Sambandh Yojana के तहत किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना और कृषि कार्य को सुगम बनाना है.

राज्य सरकार की यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है. इससे राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी. जो किसान अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.

8.40 लाख कृषि कनेक्शन का लक्ष्य

राज्य सरकार ने सितंबर 2026 तक कुल 8.40 लाख कृषि विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. अब तक 5.81 लाख किसानों को नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं.

योजना के तहत क्या मिल रहा है लाभ?

  • कृषि कार्य के लिए डेडिकेटेड फीडर बनाए जा रहे हैं.
  • बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और तारों का तेजी से विस्तार किया जा रहा है.
  • किसानों को 6.74 रुपए प्रति यूनिट की दर में से 6.19 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जा रही है.
  • इससे किसानों को सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है.

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के फायदे और खासियतें

  • कम डीजल खपत: इस योजना के तहत, किसानों को बिजली से सिंचाई करने का अवसर मिल रहा है, जिससे डीजल की तुलना में 10 गुना सस्ती सिंचाई संभव हो रही है. इससे किसानों की लागत में कमी आएगी और उनकी आय में वृद्धि होगी.
  • उच्च ईंधन दक्षता: कृषि विद्युत कनेक्शन से संचालित पंपसेट्स अधिक ईंधन दक्ष होते हैं, जिससे किसानों को ज्यादा काम कम खर्च में मिलता है.
  • आसान प्रक्रिया: इस कनेक्शन के लिए किसानों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता. आवेदन की प्रक्रिया सरल है और किसान किसान सुविधा ऐपबिजली वितरण कंपनी के पोर्टल या स्थानीय विद्युत कार्यालय से आवेदन कर सकते हैं.
  • बिना बार-बार सर्विस की आवश्यकता: इस योजना के अंतर्गत, किसान हर 400 घंटे में ट्रैक्टर और पंपसेट की सर्विस करवा सकते हैं, जिससे बार-बार सर्विस की जरूरत नहीं होती और समय तथा पैसे की बचत होती है.

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना में आवेदन प्रक्रिया

किसान तीन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:

  1. सुविधा ऐप के माध्यम से.
  2. वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन – (ndpdcl.co.in / sbpcl.co.in).
  3. स्थानीय बिजली शिविर या नजदीकी विद्युत कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
English Summary: Mukhyamantri krishi Vidyut Sambandh Yojana Big gift to farmers Free electricity connection 55 paise per unit of electricity for irrigation Published on: 25 March 2025, 05:47 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News