Mukhyamantri khet Suraksha Yojana: केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों की मदद के लिए समय-समय पर योजनाओं चलाती रहती है. ताकि किसान खेती किसानी से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें. इसी क्रम में यूपी सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना तैयार की है, जो किसानों की तरह से आर्थिक मदद करेगी.
बता दें कि 'मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना'/Mukhyamantri khet Suraksha Yojana के तहत किसानों को खेतों में बाड़ लगाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना/What is Mukhyamantri khet Suraksha Yojana
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी योजना में से एक है. इस योजना के माध्यम से किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा करने में काफी मदद मिलती है. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत किसानों को खेत की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. सरकार की यह योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए ही है.
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लाभ/ Benefits of Mukhyamantri khet Suraksha Yojana
-
इस योजना के तहत छोटे, लघु और सीमांत किसानों को लाभ प्राप्त होगा.
-
किसानों को इस योजना से फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट करंट लगने वाली सौर इलेक्ट्रिक बाड़ लगाने में मदद प्राप्त होगी.
-
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की मदद से किसान अपनी फसल को नीलगाय, बंदर, सूअर/जंगली सूअर आदि से बचा सकते हैं.
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लिए पात्रता
-
उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
-
प्रदेश का लघु एवं सीमांत किसान होना चाहिए.
-
इसके अलावा आवेदक के किसानों के नाम खेत होना चाहिए.
-
आधार कार्ड बैंक से लिंक होना अनिवार्य होना चाहिए.
योजना के लिए जरूरी कागजात
-
आधार कार्ड
-
निवास प्रमाण पत्र
-
आय प्रमाण पत्र
-
जमीन के दस्तावेज
-
बैंक खाता विवरण
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए लाभकारी योजना। खेतों की सुरक्षा के लिए है विशेष उपाय...#KisanKalyanUP pic.twitter.com/DBleLdCk2N
— Kisan Kalyan Mission UP (@KisanKalyanUP) April 5, 2024
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में मिलेगा इतना अनुदान
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना/ Mukhyamantri khet Suraksha Yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्रति हेक्टेयर इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़/ Electric Solar Fencing Wire Fence लगाने के लिए लागत का करीब 60 प्रतिशत या फिर 1.43 लाख रुपये तक अनुदान देगी.
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी सरकार की मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का लाभ/Benefits of Mukhyamantri khet Suraksha Yojana उठाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यूपी सरकार ने फिलहाल इस योजना को बुंदेलखंड क्षेत्र में लागू किया था. लेकिन अभी तक इस योजना को पूरे राज्य में नहीं शुरू किया गया है. अनुमान है कि चुनाव के बाद इस योजना को राज्य में लागू किया जा सकता है.
Share your comments