1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kaushal Vikas Yojana से 24 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार, जानें कैसे करें अप्लाई?

देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कौशल विकास योजना के तहत अब तक कुल 1.37 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है...

निशा थापा
निशा थापा
PM Kaushal Vikas Yojana,
PM Kaushal Vikas Yojana,

देश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चलाई जा रही है. जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.    

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, तो इन योजना के तहत अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और लगभग 24.42 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. इसके  साथ ही अब तक कुल 1.42 करोड़ से अधिक लोगों ने नामांकन कर लिया है. सरकार के इस प्रयास के बेरोजगारी दर में कहीं न कहीं थोड़ी लगाम जरुर लगेगी.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करना है, जिसमें अलग- अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वह आत्मनिर्भर बन कर अपनी आजीविका हासिल कर पाएं तथा देश अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें. दूसरे शब्दों में कहें, तो देश की बेरोजगारी दर में कमी आए तथा रोजगार के अवसर बढ़ें. प्रशिक्षण के बाद कौशल युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाता है.

यह भी पढ़ें : रबी फसलों के बीजों पर किसानों को 90 से 100% तक मिल रही सब्सिडी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कैसे करें आवेदन ( How to apply PM Kaushal Vikas Yojana)

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. 

  • इसके बाद Quick link के विकल्प पर क्लिक करें.

  • जिसमें आपको स्किल इंडिया के लिंक दिखेगा.

  • अब आपके सामने आई वांट टू स्किल माइसेल्फ (I want to Skill myself)  का विकल्प मिलेगा.

  • इसके बाद पंजीकरण फार्म खुलेगा.

  • जिसमें मांगी गई सारी डिटेल्स भर दें.

  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आप प्रशिक्षण केंद्र की खोज कर सकते हैं.

English Summary: More than 24 lakh people got employment due to PM Kaushal Vikas Yojana, know how to apply Published on: 13 September 2022, 12:32 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News