Marigold Flower Farming: देश के किसानों के हित के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर योजनाएं लाती रहती हैं. ऐसे में किसान भाई भी पारंपरिक खेती को छोड़ नए तकनीक को अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार राज्यों के किसानों को फसलों के साथ-साथ बागवानी पर भी जोर दे रही है. राज्य के किसानों को गेंदे और गुलाब के फूलों की खेती करने के लिए सरकार बुआई पर अनुदान मुहैया करा रही है.
कितना मिल रहा अनुदान
बिहार राज्य में उगाए जाने वाले फूलों की मांग देश के अन्य राज्यों में भी है, जिस कारण यहां के किसानों की आमदनी भी बढ़ रही है. बिहार सरकार फूलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही है. सरकार का कहना है कि फूल एक नगदी फसल है, यदि राज्य के किसान सब्जियों के साथ फूलों की खेती करते हैं तो उनकी आमदनी बढ़ जाएगी.
कैसे उठाए लाभ
बिहार सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 'एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना’ के तहत किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए सरकार किसानों को बंपर सब्सिडी भी दे रही है. गेंदे की खेती पर सरकार 70 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है. अगर आप गेदें के फूल की खेती के बारे में सोच रहे हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार सरकार के उद्यान विभाग के आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
ये भी पढें: महिलाओं के लिए शुरू हुई लखपति दीदी योजना, 2025 तक लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ
कितनी मिलेगी राशि
गेंदे की खेती के लिए राज्य सरकार प्रति हेक्टेयर खेत की दर से 40 हजार रुपये की राशि निर्धारित की है. इसके अलावा फसल के खेत के आकार पर 70 फीसदी तक का अनुदान दिया जा सकता है. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
Share your comments