1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सरकार की इस योजना से होगी सब्जियों और फलों की ज्यादा बिक्री, किसानों की आमदनी बढ़ना तय

अगर किसान सही समय और उचित मूल्य पर अपने उत्पाद की बिक्री करें, तो उनकी आमदनी में इजाफ़ा हो सकता है. वैसे किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए देश और प्रदेश में मंडियों की व्यवस्था की गई है. इन मंडियों की सहायता से किसान अपनी फसल के उत्पादन को बाजार तक पहुंचाते हैं. इनकी सहायता से ही किसान अपने उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर तक बेच पाते हैं. किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें भी तमाम प्रयास करती रहती हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसमें कई राज्य की सरकारों ने हिस्सा लिया है. इसी दैरान मध्यप्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि वह अपने राज्य के किसानों के लिए पेरिशेबल कमोडीटी हब औऱ प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करेगी.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Vegetable market

अगर किसान सही समय और उचित मूल्य पर अपने उत्पाद की बिक्री करें, तो उनकी आमदनी में इजाफ़ा हो सकता है. वैसे किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए देश और प्रदेश में मंडियों की व्यवस्था की गई है. इन मंडियों की सहायता से किसान अपनी फसल के उत्पादन को बाजार तक पहुंचाते हैं. इनकी सहायता से ही किसान अपने उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर तक बेच पाते हैं. किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने तमाम सरकारी यजनाएं चलाई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसमें कई राज्य की सरकारों ने हिस्सा लिया है. इसी दैरान मध्यप्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि वह अपने राज्य के किसानों के लिए पेरिशेबल कमोडीटी हब औऱ प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करेगी.

क्या है पेरिशेबल कमोडिटी हब

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का फैसला है कि इंदौर और भोपाल में मुख्य रूप से फल और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए वहां पेरिशेबल कमोडीटी हब की स्थापना की जाएगी. इससे किसानों की आमदनी को दोगुना किया जा सकता है. इसके लिए एक नीति बनाई जा रही है, जो फसलों के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. ऐसे में यही एक मात्र तरीका है, जिसके द्वारा हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है.

किसानों के लिए लगेंगी प्रोसेसिंग यूनिट

राज्य किसानों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी, जो खास तौर पर सब्जी और फलों के लिए बनाई जाएंगी. इसकी मदद से किसानों को फसलों के उचित मूल्य मिल सकेंगे. इन प्रोसेसिंग यूनिट में देश और विदेश की कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. बताया जा रहा है कि राज्य में अडानी विल्मर अपने फॉर्च्यून आटे के व्यापार को लेकर बड़ा निवेश करने वाली है. इसके अलावा विदिशा में सोयाबड़ी और बासमती चावल प्रसंस्करण की इकाई पेप्सिको स्थापित करने वाली है.

कंपनियां बढ़ाएंगी किसानों की आमदनी

इसका लक्ष्य है कि यह मध्यप्रदेश से हर साल लगभग 110 करोड़ रुपये मूल्य के आलू की खरीदी करेगी, जो भविष्य में किसानों की आमदनी को दोगुना करेगी. इतना ही नहीं, पेप्सिको आलू से जुड़े कई उत्पादों की इकाई को स्थापित करेगी. इसके अलावा कोका कोला कंपनी ने संतरा और आम का ताजा रस बनाने की निर्माण इकाई स्थापित करने का वादा किया है.  

ये खबर भी पढ़ें: खाद्यान्न उत्पादन: किसानों की मेहनत लाएगी रंग, मानसून की मेहरबानी से जगी बंपर पैदावार की उम्मीद

English Summary: madhya pradesh government plan will sell more vegetables and fruits Published on: 19 February 2020, 04:33 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News