1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Agricultural Machinery Subsidy: किस कृषि यंत्र पर मिलती है कितनी सब्सिडी? यहां पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में हम आज अपने इस लेख में जानेंगे की शिवराज सिंह चौहान अपने राज्य के किसानों को कौन से कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी उपलब्ध करवाते हैं.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम

केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर आए दिन किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती है. वहीं, सरकार किसानों को कई चीजों पर सब्सिडी भी देती है, ताकि किसानों को खेती से जुड़े कामों को करने में आसानी हो. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Government) किसानों के लिए उपयोग में लाए जाने वाली कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी देती है. यहां कृषि यंत्रों (Agricultural machinery) की पूरी लिस्ट और उसपर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जाएंगे.

किसानों को मध्य प्रदेश में किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी?( How much subsidy to farmers on which agricultural machinery in Madhya Pradesh?)

  • पोटटो प्लांट/ गार्लिक / डिगर के लिए 30 हजार की सब्सिडी
  • ट्रैक्टर माउन्टेड एगो ब्लास्ट स्प्रेयर के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी
  • किसानों को फागिंग मशीन के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है.
  • मल्च लेईंग मशीन के लिए 30 हजार की सब्सिडी
  • पॉवर टिलर के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी
  • पोस्ट होल्ड डिनर के लिए 50 हजार रुपये की सब्सिडी
  • ट्री प्रूनर मशीन के लिए 45 हजार रुपये की मदद
  • प्लांट हेज ट्रिमर मशिन के लिए 35 हजार रुपये की सब्सिडी
  • मिस्ट बलोअर मशिन के लिए 30 हजार रुपये की राशि
  • पॉवर स्प्रे पंप के लिए 25 हजार की सब्सिडी राशि
  • पॉवर वीडर के लिए 50 हजार रुपये की राशि
  • टेक्टर विथ रोटावेटर, जो अधिकतम 20 एच.पी.तक तक का होगा, उसके लिए 1 लाख 50 हजार की राशि
  • पॉवर आपरेटर प्रूनिंग मशीन के लिए 20 हजार की दर निर्धारित

ये भी पढ़ें:Krishi Yantra Yojana: किसान यहाँ से सब्सिडी पर खरीदें टिलर, रोटावेटर और कल्टीवेटर समेत अन्य कृषि यंत्र !

आपको यहां बता दें कि ये सारे कृषि यंत्र(Agricultural machinery),आधुनिक तरीके से विकसित किए हैं, जो खेती-बाड़ी और बागवानी के कामों में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं. यही वजह है कि आज कल किसान अपनी खेती बहुत ही आसान तरीके से कर पा रहे हैं और बड़े पैमाने पर भी करने में कामयाब हो रहे हैं.

यहां आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी दरें भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. यहां हमने आपको मध्य प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी की दरों के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुड़ी कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस लेख पर कमेंट कर अपने सवाल के जवाब जान सकते हैं.

English Summary: Madhya Pradesh: Government gives how much subsidy on which agricultural machines? Read here complete information related to this Published on: 04 April 2022, 03:55 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News