1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Anudan Yojana 2022: किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी भारी सब्सिडी, होगी अच्छी बचत

किसानों को कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसान अनुदान योजना को लॉन्च किया है, ताकि उन्हें तकलीफ भी ना हो और आय में भी वृद्धि हो. इस योजना के तहत किसानों को 40% से 50% के अलावा 60,000 तक अनुदान राशि दी जाती है.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Agricultural Machinery Subsidy Schemes of India
Agricultural Machinery Subsidy Schemes of India

देश में किसानों को कई प्रकार की मदद दी जा रही है ताकि उनको परेशानी कम हो और आय ज्यादा हो. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए एक बड़ा फैसला सुनाया है. जी हां, अब किसानों को कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी (Subsidy on Agricultural Machinery) देने के लिए राज्य सरकार ने किसान अनुदान योजना 2022 (Kisan Anudan Yojana 2022) का ऐलान कर दिया है. 

क्या है किसान अनुदान योजना (What is Kiasn Anudan Yojana)

मध्य प्रदेश राज्य ने किसानों के लाभ के लिए एमपी किसान अनुदान योजना लॉन्च की है.  Kisan Anudan Yojana के तहत नए कृषि उपकरण किसानों को उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही किसानों को खेती के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीदने के लिए अनुदान भी देती है. आज कई किसान इस योजना के तहत लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं जो उन्हें महामारी के कठिन समय में उत्पादन बढ़ाने में मदद कर रही है.

एमपी किसान अनुदान योजना उद्देश्य (MP Kisan Grant Scheme Purpose)

  • आजकल कृषि करने के नए-नए तरीके आ रहे हैं और नए-नए उपकरण भी उपलब्ध हैं. हालांकि, किसानों के लिए इन सभी नए औजारों को खरीदना मुश्किल है. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की है.

  • MP किसान अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के किसानों को धन प्रदान करना है ताकि वे खेती के लिए अच्छे उपकरण खरीद सकें और अच्छी फसल पैदा कर आत्मनिर्भर बन सकें.

  • Kisan Anudan Yojana के तहत किसानों की आय में वृद्धि होती है.

  • इसके अलावा मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक व तरीकों से खेती कर सकते हैं.

कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लाभ (Benefits of Agricultural Equipment Subsidy Scheme)

  • किसान अनुदान योजना (MP Kisan Anudan Yojana) के तहत सरकार द्वारा आवेदक किसानों को खेती के लिए नए तकनीकी उपकरण खरीदने के लिए 30 हजार से 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है.

  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसानों को मिलता है.

  • Kisan Anudan Yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार किसानों को 30% से 50% की सब्सिडी प्रदान करती है. जिसमें महिला किसानों को अधिक लाभ दिया जाता है.

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को कृषि मशीनरी के आधार पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है.

  • किसान अनुदान योजना का लाभ उठाकर आवेदक किसान नए उपकरणों से सिंचाई, कटाई आसानी से कर सकेंगे और इससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी.

किसान अनुदान योजना में किन कृषि यंत्रों पर मिलती है सब्सिडी (On which agricultural machines subsidy is available in Kisan Anudan Yojana)

  • जीरो टिल सीड लेस फर्टिलाइजर ड्रिल

  • धान चावल ट्रांसप्लांटर

  • रेडबेड प्लानर

  • प्लेट और शेपर के साथ रेडबेड प्लानर

  • हैप्पी सीडर

  • लेजर लैंड लेवलर

  • रोटावेटर

  • मल्लचुर

  • श्रेडर, स्वचालित रीपर

  • स्ट्रॉ रीपर

  • ट्रैक्टर चालित रिपर लो बाइंडर और सिंचाई उपकरण (पंप, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, पाइपलाइन, रेंगान)

 

क्या है किसान अनुदान योजना की पात्रता (What is the eligibility of Kisan Anudan Scheme)

  • इस योजना के शामिल होने के लिए आपको मध्य प्रदेश का निवासी होना जरुरी है.

  • Kisan Anudan Yojana का लाभ किसी भी वर्ग के किसान ले सकते हैं.

  • आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस योजना में वही किसान पात्र होंगे जिन्हें पिछले 7 वर्षों में ट्रैक्टर या पावर टिलर खरीद पर विभाग से किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ नहीं मिला है.

किसान अनुदान योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required for Kisan Grant Scheme)

  • आवेदक का आधार कार्ड

  • बैंक पासबुक

  • जाति प्रमाण पत्र (एसटी और एससी किसानों के लिए)

  • बिजली कनेक्शन का बिल

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

किसान अनुदान योजना के लिए आवेदन (Application for Kisan Anudan Scheme)

Kisan Anudan Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट dbt.mpdage.org  पर जाकर आसानी से आवेदन कर लाभार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं.

English Summary: Farmers will get huge subsidy for agricultural machinery in kisan anudan yojana Published on: 07 February 2022, 11:52 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News