जब हमारे देश में बैंकों की ज्यादा सुविधा नहीं थी, तब पोस्ट ऑफिस (Post Office) ही थे, जो लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराते थे. मौजूदा वक्त में भी पोस्ट ऑफिस लोगों की कई जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं चलाता है.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स ऐसी हैं, जिन पर लोन की सुविधा भी दी जाती है. हालांकि, सभी स्कीम्स में इस सुविधा को लेने के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है. इसे पूरा करने के बाद ही लोन की सुविधा मिलती है.
अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर रखा है और आपको कभी भी पैसों की जरुरत पड़ती है, तो आप इस सुविधा का आराम से लाभ ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की किस स्कीम में लोन की सुविधा मिल रही है.
इस तरह पीपीएफ में ले सकते हैं लोन की सुविधा (In this way you can avail loan facility in PPF)
-
आप उस वित्तीय वर्ष के अंत से एक वर्ष की समाप्ति के बाद लोन का लाभ ले सकते हैं, जिसमें प्रारंभिक सदस्यता की गई थी.
-
इसी तरह आप उस वर्ष के अंत से 5 वर्ष की समाप्ति से पहले लोन ले सकते हैं, जिसमें प्रारंभिक सदस्यता की गई थी.
-
जिस वर्ष लोन लागू हुआ, उसके ठीक पहले के दूसरे वर्ष के अंत में उसके क्रेडिट में शेष राशि का 25 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं.
-
एक वित्तीय वर्ष में एक ही लोन ले सकते हैं.
-
आप कोई दूसरा लोन तब तक नहीं ले सकते हैं, जब तक पहला लोन चुका नहीं देते हैं.
-
अगर लोन 36 महीने के भीतर चुका दिया, तो लोन पर ब्याज दर 1 प्रतिशत प्रति वर्ष लागू होगी.
-
अगर लोन 36 महीने के बाद चुकाया है, तो लोन पर ब्याज 6 प्रतिशत की दर से लागू होगा.
पोस्ट ऑफिस की आरडी पर लोन की शर्तें (Post Office RD Loan Terms)
-
12 किस्त जमा होने और 1 साल तक खाता चालू रखने के बाद बंद नहीं किया गया है, तो डिपॉजिटर्स अकाउंट में जमा शेष राशि का 50 प्रतिशत तक लोन की सुविधा का लाभ दिया जा सकता है.
-
लोन एकमुश्त या समान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं.
-
लोन पर ब्याज आरडी खाते पर लागू 2 प्रतिसत + आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होता है.
-
ब्याज की गणना निकासी की तारीख से चुकौती की तारीख तक की जाती है.
-
अगर मेच्योणरिटी तक लोन का भुगतान नहीं किया गया है, तो लोन और ब्याज आरडी अकाउंट के मेच्योर्ड अमाउंट से काट लिया जाता है.
किसी योजना में नहीं है लोन की सुविधा (There is no loan facility in any scheme)
जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई छोटी बचत योजनाएं हैं, जो कि काफी पॉपुलर भी हैं. मगर उन योजनाओं में लोन की सुविधा नहीं दी जाती है. इसमें टाइम डिपॉजिट स्कीम, मंथली इंवेस्टॉमेंट स्कीसम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्याड योजना और किसान विकास पत्र योजना शामिल है.
इन सभी योजनाओं में रिटर्न काफी अच्छा मिलता है, लेकिन लोन की जो सुविधा पीपीएफ और आरडी अकाउंट होल्डार्स के लिए है, वो किसी अन्य दूसरी योजना में नहीं है.
Share your comments