देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, जिसके द्वारा समय-समय पर कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू होती रहती हैं. इसमें जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Plan) भी शामिल है. यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. एलआईसी (LIC) की जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Plan) में पॉलिसीधारक (LIC Policy) को भविष्य सुरक्षित करने का एक बेहतर विकल्प दिया जाता है. आइए आपको जीवन शांति स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है जीवन शांति योजना
एलआईसी (LIC) एक ऐसी भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है, जिसमें आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है, क्योंकि इसे सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. इसके साथ ही एलआईसी में निवेश करना ग्राहकों को भविष्य में कई फायदे देता है. ग्राहकों को बता दें कि एलआईसी कई तरह की योजनाएं उपलब्ध कराती है. इसमें पेंशन के लिए 'जीवन शांति पॉलिसी' (Jeevan Shanti Plan) भी एक बेहतरीन स्कीम है. ग्राहक इस योजना के तहत 2 विकल्प चुन सकते हैं. पहला तत्काल रूप से पेंशन और दूसरा सालाना विकल्प का चयन कर सकते हैं. अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो जीवनभर मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
2 विकल्प रहते है मौजूद
एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Plan) में पॉलिसीधारक को 2 विकल्प दिए जाते हैं. इसमें एक विकल्प इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी का होता है. इमीडिएट का मतलब यह है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की प्राप्ति होती है, तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी में पॉलिसी लेने के कुछ समय बाद जैसे 5, 10, 15, 20 साल बाद पेंशन का भुगतान किया जाता है.
कौन कर सकता है आवेदन (LIC Jeevan Shanti Plan Eligibility )
इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र 30 से 85 साल तक होनी चाहिए. इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1,50,000 रुपए है, तो वहीं अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. उदाहरण के तौर पर एक बार समझ लें कि अगर आप 916200 रुपए का सिंगल प्रीमियम भरते हैं, तो हर महीने 4335 रुपए मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. तब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है, उसे तब तक यह पेंशन दी जाती है. बता दें कि इस प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है.
पॉलिसी के फायदे
-
इस पॉलिसी में केवल एक बार निवेश करना होता है, जिसके बाद निवेशक की जीवनभर गारंटीड आय होती है.
-
इस प्लान में ग्राहक को अपनी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से 9 तरह के एन्युटी विकल्प चुनने का मौका दिया जाता है.
-
एन्युटी की दरें पॉलिसी की शुरुआत से ही गारंटीड होती हैं.
-
ग्राहक तत्काल पेंशन शुरू करने के लिए इमीडिएट एन्युटी का विकल्प चुन सकते हैं.
-
पेंशन बाद में शुरू करने के लिए डेफ्फर्ड एन्युटी का विकल्प चुन सकते हैं.
कैसे करें आवेदन? (How To apply For LIC Jeevan Shanti Plan)
-
एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Plan) का लाभ उठाने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
इस स्कीम से जुड़ने के लिए आप इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/Home/jeevan-shanti पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments