अगर आप एलआईसी (LIC) की किसी पॉलिसी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है. आज हम आपको एलआईसी (LIC) के एक ऐसे प्लान की जानकारी देने वाले हैं, जो काफी किफायती टर्म इंश्योरेंस प्लान है.
यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग टर्म इंश्युरेंस प्लान है. हम जीवन अमर पॉलिसी के बारे में बात कर रहे हैं. आइए आपको इस योजना के बारे में सबकुछ बताते हैं.
जीवन अमर पॉलिसी की खास बात (Special feature of Jeevan Amar policy)
अगर इस पॉलिसी के दौरान बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय रूप से मदद की जाएगी. यह पॉलिसी न केवल सस्ती है, बल्कि इसमें कई और ऐसे फीचर्स हैं, जो इस प्लान को शानदार बनाते हैं. इसकी मिनिमम पॉलिसी टर्म 10 साल और मैक्सिमम पॉलिसी टर्म 40 साल है. इस योजना से 18 साल का शख्स आसानी से जुड़ सकता है. इसके साथ ही प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल ही होगी. इस पॉलिसी के तहत मैक्सिम एज मैच्योरिटी 80 साल है.
प्रीमियम की जानकारी (premium information)
-
रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3000 रुपए होगी.
-
सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30 हजार रुपए रखी गई है.
-
सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के लिए सम एश्योर्ड ऑन डेथ, मतलब मृत्यु के बाद पूर्ण राशि का भुगतान किया जाएगा.
-
मृत्यु पर भुगतान की राशि प्राप्त करने के लिए पॉलिसी लेने के समय डेथ बेनेफिट विकल्प का चुनाव करना होगा.
धूम्रपान नहीं करने वालों के लिए लाभ (Benefits for non-smokers)
इस पॉलिसी में धूम्रपान करने और धूम्रपान नहीं करने वालों के लिए प्रीमियम में अंतर होगा. बता दें कि पुरुषों का प्रीमियम महिलाओं से अधिक होगा. इसके अलावा धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति से ज्यादा प्रीमियम दिया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं दी जाएगी. मगर यह सिंगल प्रीमियम में उपलब्ध होगा. अगर आप पॉलिसी की शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं, तो पॉलिसी बॉन्ड की प्राप्ति के 15 दिन के अंदर लौटा सकते हैं.
LIC जीवन अमर प्लान में 2 डेथ बेनिफिट्स ऑप्शंस (2 Death Benefits Option in LIC Jeevan Amar Plan)
-
लेवल सम एश्योर्ड
-
इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड
ध्यान दें कि आप इनमें से किसी एक सुविधा का चुनाव कर सकते हैं. बता दें कि इस प्लान को ऑफलाइन ही ख़रीद सकते हैं. इसके अलावा एजेंट के जरिए खरीदा जा सकता है.
कौन ले सकता है जीवन अमर पॉलिसी (Who can take Jeevan Amar Policy)
-
प्लान का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.
-
प्लान के लिए परिपक्वता आयु 80 वर्ष तक है.
-
न्यूनतम बीमित राशि 25 लाख रुपए है.
-
इसके अलावा अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है.
Share your comments