
Lado Lakshmi Yojana: महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने भी राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की है. राज्य सरकार का यह कदम उन महिलाओं के लिए मददगार है, जोकि की आर्थिक रूप से कमजोर है, अपनी फैमिली का खर्च तक नहीं उठा पाती और यहां तक कुछ ऐसी लड़कियां हैं, जिनके पास शिक्षा तक लेने तक के लिए प्रर्याप्त पैसे नहीं होते हैं.
इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य की महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार ‘लाडो लक्ष्मी योजना/Lado Lakshmi Yojana’ को शुरू करने का प्लान तैयार कर रही है. इस योजना के तहत हर महीने खाते में 2100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए हरियाणा सरकार की इस स्कीम के बारे में जानते हैं.
‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ इन महिलाओं को मिलेगा
हरियाणा बजट 2025 में हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य की महिलाओं के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित है, जो उनके खाते में जल्द ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. लेकिन देखा जाए तो अभी तक राज्य की किसी भी महिला को सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार का कहना है कि वह ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ उन महिलाओं को देंगी, जो गरीबी रेखा में आती है. मतलब कि उनके परिवार की सालाना आय करीब 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए. इसके अलावा यह सुविधा बीपीएल कार्ड/BPL card के परिवारों को भी मिलेगी.
योजना के लिए पात्रता
- महिलाओं को हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
- महिलाओं की उम्र 18 से 59 के बीच होनी चाहिए.
- परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए तक
- महिला के पास बीपीएल कैटेगरी का राशन कार्ड होना अनिवार्य है.
- महिला का खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
- महिला का आधार कार्ड
योजना की राशि के लिए करें ये काम
फिलहाल अभी तक सरकार के द्वारा ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की पात्रता को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है. जैसे कि- बीपीएल कैटेगरी के परिवार की महिलाएं अपने परिवार के पहचान पत्र (PPP ) /PPP Update में महिला सदस्य की फैमिली आईडी को आधार से लिंक करें. अपना बैंक खाता आधार से लिंक करें.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments