कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए एवं किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की गई थी. तो वही दूसरी तरफ राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (Rajasthan Renewable Energy Corporation) द्वारा संचालित पीएम योजना के तहत कुसुम कम्पोनेन्ट-ए योजना की शुरुआत की गई है.
जिसमें किसान अपनी बंजर भूमि पर सौर उर्जा पैदा कर और ग्रिड को बेच कर आमदनी प्राप्त कर सकेंगे. तो आइये जानते हैं इस योजना में आवेदन करने की पूरी जानकारी. जो होगी किसानों के लिए बेहद लाभकारी
इस योजना की अंतिम तिथि को बढाया आगे (Extended The Last Date of This Scheme)
राजस्थान सरकार द्वारा कुसुम योजना (Kusum Yojna) में आवेदन करने की क्रिया चालु है. योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2021 थी जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है. राज्य में कुसुम योजना के कॉम्पोनेन्ट A के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन कुसुम योजना के कॉम्पोनेन्ट -ए के अंतर्गत किया जा सकता है.
कुसुम कॉम्पोनेन्ट- ए योजना क्या है (What is Kusum Component-A Scheme)
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलयी गई योजना है. इस योजना के अंतर्गत आने वालों वर्षों में किसानों के बंजर भूमि पर 2600 मेगावाट क्षमता के विकेंद्रीकृत सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की गयी थी.
जिसमें किसान अपनी अनुपयोगी/बंजर भूमि पर सौर उर्जा संयंत्र लगाकर अतिरिक्त उर्जा को ग्रिड को बेच सकते हैं. इससे किसान अपनी बंजर भूमि का उपयोग कर अच्छी आमदनी प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे.
कुसुम कॉम्पोनेन्ट- ए योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required for Kusum Component-A Scheme)
-
आधार कार्ड
-
राशन कार्ड
-
भूमि के दस्तावेज़
कुसुम कॉम्पोनेन्ट- ए योजना में आवेदन करने की क्रिया (Procedure to apply in Kusum Component-A Scheme)
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया है. जिसमें आवेदन करने के लिए आपको इसकी इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर Apply for KUSUM Yojana जा कर लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होगा. आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदन पत्र नंबर को सुरक्षित रखना होगा.
कुसुम कॉम्पोनेन्ट- ए योजना में आवेदन शुल्क (Application Fee in Kusum Component-A Scheme)
-
यदि किसान 5 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करते हैं तो उसका आवेदन शुल्क रु 2500 होगा
-
यदि किसान 1 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करते हैं तो इसका आवेदन शुल्क रु 5000 देना होगा.
-
यदि 5 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करते हैं तो इसका आवेदन शुल्क रु 7500 देना होगा.
-
यदि आप 2 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करते हैं तो इसका आवेदन शुल्क रु 10000 देना होगा.
-
आवेदन शुल्क प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय उर्जा निगम, जयपुर के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा.
ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments