1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

UP Khet-Talab Yojana: 50% सब्सिडी पर बनवाये तालाब, खेती के साथ बढ़ेगा मछली पालन का रोजगार

योगी सरकार ने राज्य के किसानों को डबल मुनाफा देने के लिए खेत तालाब योजना की शुरुआत की है. इसके द्वारा किसानों को तालाब बनवाने के लिए 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
तालाब बनवाने पर मिल रह अनुदान
तालाब बनवाने पर मिल रह अनुदान

देश में बढ़ते तापमान की वजह से कई राज्यों में धरती का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. इससे ना सिर्फ आम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है बल्कि इससे कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है.

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही खेत तालाब योजना किसानों के लिए बेहद ही लाभकारी साबित हो रहा है. इस योजना से ना सिर्फ किसानों की फसलों को पानी उपलब्ध हो रहा है बल्कि इससे किसान डबल मुनाफा भी कमा सकते हैं. तो चलिए जानते है कि कैसे किसान भाई इस योजना से डबल मुनाफा कमा सकते हैं.

खेतों में तालाब बनवाने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार खेत तालाब योजना के तहत किसानों को अपनी खेत में तालाब बनवाने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया कराती है. किसानों को अपनी खेतों में तालाब बनवाने के लिए इस योजना के तहत तीन किस्तों में 50 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है.

सिंचाई और मछली पालन कर कमाएं डबल मुनाफा

बता दें कि इस योजना के माध्यम से किसान खेतों में सिंचाई की समस्या से छुटकारा तो पा ही सकते हैं, साथ ही किसान तालाबों में मछली पालन कर डबल मुनाफा भी कमा सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य सिंचाई को आसान बनाने के साथ ही जल और वर्षा जल को संरक्षित करना भी है. इसके अलावा इस योजना का मकसद भूभाग के जलस्तर को भी बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें:Good News For UP Farmers: खेत में तालाब बनवाने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की शुरुआत

खेत तालाब निर्माण योजना के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के ऑनलाइन चयन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि किसानों का चयन जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक प्रथम आवत-प्रथम पावत के सिद्धांत पर ही किया जाएगा.

कहां करें आवेदन? (Where to apply?)

इसके लिए किसान भाईयों को उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना (upagriculture.com) पर जाकर आवेदन करना होगा. किसानों को आवेदन करने के बाद खेत तालाब योजना के लिए एक हजार रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करनी होगी.

English Summary: khet talab scheme: get ponds built on 50% subsidy, earn double profits, get such benefits Published on: 16 May 2022, 04:16 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News