रासायनिक तरीके से खेती करने पर हो रहे फसल और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता के नुकसान के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारें जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए आए दिन नए - नए योजनाएं ला रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार भी राज्य में जैविक खेती की बढ़ावा करने हेतु जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाख रूपये तक का पुरस्कार दे रही है. बता दे कि जैविक खेती पुरुस्कार योजना के अंतर्गत सरकारें पिछले कई वर्षों से किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहीं है और यह अलग बात है कि किसानों के द्वारा उत्पादन की जाने वाले जैविक उत्पादों के लिए सरकार की ओर से अभी तक अलग से मंडी की व्यवस्था नहीं कर पाई है.
जैविक खेती प्रोत्साहन योजना कहां- कहां के किसानों को मिल रहा है?
फिलहाल इस योजना के अंतर्गत सिर्फ राजस्थान राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं. राज्य के योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में राज्य स्तर पर जैविक खेती प्रोत्साहन के लिए अच्छी तरह से जैविक खेती करने वाले तीन किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के वह किसान आवेदन कर सकते हैं जो जैविक खेती कर रहे हैं.
योजना क्या है?
दरअसल खेती में रासायनिक खाद, खरपतवार नाशकों व कीटनाशकों के बढ़ते हुए प्रयोग को रोकने हेतु जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में राज्य स्तर पर जैविक खेती प्रोत्साहन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा. पिछले पांच सालों से जैविक खेती पद्धति से कृषि-उद्यानिकी फसलें लेने वाले किसान इसके लिए पात्र होंगे. किसान अपना आवेदन प्रपत्र अपने संबंधित जिले के उपनिदेशक कृषि कार्यालय से निःशुल्क जाकर ले सकते हैं. आवेदन प्रपत्र की पूर्ति कर संबंधित जिला कार्यालय में 30 सितंबर तक स्वयं जाकर या डाक द्वारा जमा करा सकते हैं. पुरस्कार चयन राज्य स्तरीय समिति के माध्यम से कर चयनित किसान को 1 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी. इस खबर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय वेबसाइट www.krishi.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते है.
Share your comments