मछली व्यवसाय एक लाभ का धंधा है और इसके जरिए अच्छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है. ऐसे में यदि ताजी और जीवाणु रहित मछली को ग्राहकों तक पहुंचाया जाए तो मछली पालकों और विक्रेताओं को अधिक मुनाफा मिल सकता है. आमतौर पर बाजार में ताजी मछलियों की अच्छी खासी डिमांड रहती है यही वजह है कि केन्द्र सरकार के सहयोग से मध्य प्रदेश सरकार मछली पालकों और विक्रेताओं को मोटर साईकिल विथ आइस बॉक्स उपलब्ध करा रही है.
योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य मछली पालकों और विक्रेताओं को मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स उपलब्ध कराना है ताकि वे ग्राहकों तक ताजी और जीवाणु रहित मछली पहुंचा सकें और अधिक मुनाफा ले सकें.
कौन ले सकता है लाभ
यह केंद्र सरकार प्रवर्तित योजना है जिसका लाभ मध्य प्रदेश के सभी जिलों के मछली पालक और विक्रेता ले सकते हैं.
जरुरी योग्यताएं
1. इस योजना के लिए मछली पालन से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
2. यदि आप मत्स्य व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
3. जो जलाशय और तालाब में खुद मछली उत्पादन करता हो.
4. जिसे मछली व्यवसाय का अनुभव हो.
5. इस योजना के तहत दी गई सामग्री का उपयोग सिर्फ मत्स्य व्यवसाय में किया जा सकता है.
60 हजार रूपये का खर्च
इस योजना के अंतर्गत मत्स्य उत्पादक या विक्रेता को ग्राहकों तक ताजी और जीवाणु रहित मछली पहुंचाने के लिए मोटर साईकिल के साथ आइस बॉक्स उपलब्ध कराया जाता है. जिसमें अनुमानित खर्च 60 हजार रूपये का आता है जिसका 50 फीसदी अनुदान सरकार देती है.
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपना आवेदन पत्र जिला अधिकारी या क्षेत्रीय अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा.
Share your comments