केंद्र सरकार आम जनता की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाती है. इसके तहत लोगों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. लेकिन बस इतनी सी जानकारी आपके लिए काफी नहीं है. इसलिए इस लेख में हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
आयुष्मान कार्ड क्या है?
भारत सरकार के परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड को जारी किया गया है. इसके तहत हर साल लाभार्थियों को 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा दी जाती है. लेकिन इसके लिए लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है. ऐसे में आइये जानते हैं इसे ऑनलाइन बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में...
Ayushman Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज?
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
Ayushman Card ऑनलाइन बनवाने की स्टेप वाइज प्रक्रिया
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता को आयुष्मान भारत कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा.
यहां होमपेज पर दिए गए LOGIN के विकल्प में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको OTP मिलेगा जिसको Validation करना होगा.
अब इसका डैशबोर्ड खुल जायेगा, जिसमें मेन्यू के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा.
इसके बाद PMJAY – State Scheme का विकल्प चुने. अब आपके सामने Apply Ayushman Card Through State Scheme का विकल्प आएगा, जिसे आपको चुनना होगा.
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, इसमें आपको अपना क्षेत्र चुनना होगा. अब आपके राशन कार्ड में दर्ज सभी परिवार के सदस्यों का डेटा मिल जायेगा. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसे ध्यान से पढ़कर भरना होगा.
इसे भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा. अब आपको आवेदन फॉर्म जमा करके की रसीद मिल जाएगी. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर अपने जिले के सरकारी अस्पताल में जाकर सत्यापन करवाना होगा, इसके बाद आपको अपना आयुष्मान कार्ड मिल जायेगा. इसे चाहे तो आप आप डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Scheme: बीमारी का होगा मुफ्त इलाज, जानें कैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से मिलेगा 5 लाख रुपए
अधिक जानकारी या फिर किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए आप आयुष्मान भारत योजना ग्राहक सेवा के 1800-111-565 या 14555 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या आप किसी भी सूचीबद्ध स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता (ईएचसीपी) से संपर्क कर सकते हैं.
Ayushman Card ऑफलाइन बनवाने के लिए कहां जाएं?
आप जन सेवा केंद्र से भी Ayushman Card बनवा सकते हैं.
इसके लिए रजिस्टर्ड सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों से भी किया जा सकता है.
Share your comments