Seeds Subsidy: फसल की अच्छी पैदावार पाने के लिए किसानों को अच्छे किस्म के बीज की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन देखा जाए तो बाजार में कई तरह के नकली बीज आ गए है और साथ ही बाजार में अच्छे किस्म के बीज की कीमत भी अधिक होती है, जिसके चलते देश कमजोर व छोटे किसान अच्छे व उच्च क्वालिटी के बीज नहीं खरीद पाते हैं. इसी क्रम में सरकार ने किसानों के लिए एक खुशखबरी दी है. दरअसल, सरकार अच्छे उच्च क्वालिटी के बीज खरीदने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.
बता दें कि सरकार के द्वारा किसानों को अच्छी पैदावार के लिए बीजों पर लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. आइए जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसान को क्या करना चाहिए.
बीज पर सब्सिडी पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप बीज खरीदने के लिए सरकार से सब्सिडी की सुविधा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि- सरकार की यह सुविधा सिर्फ देश के कमजोर व छोटे किसानों को ही दी जाएगी. अगर आप किराए की जमीन पर खेती कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में भी आप सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार से बीज पर सब्सिडी पाने के लिए किसान को राशि का करीब 50 प्रतिशत तक पैसा देना होगा और बाकी शेष राशि किसान को सरकार से सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: खेत में खड़ी फसल जल जाए तो चिंता न करें, सरकार करेगी भरपाई, उठाएं इस योजना का लाभ
ऐसे मिलेगी बीज पर सब्सिडी
बीज पर सब्सिडी पाने के लिए किसान को अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रीय या फिर कृषि विज्ञान कार्यालय से संपर्क करना होगा. जहां से किसान सरतापूर्वक बीज सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि किसान को कृषि विज्ञान केंद्रीय में अपने खेत व किस फसल की खेती करना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी देनी होगी.
Share your comments