1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Pond Subsidy Scheme: तालाब बनवाने के लिए भारी अनुदान दे रही सरकार, आप भी कर सकतें हैं आवेदन

यह सरकार तालाब बनवाने के लिए किसानों को 3 लाख रूपये तक की सब्सिडी दे रही है. आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
तालाब
तालाब

Pond Subsidy: राज्य सरकारें किसानों के हित के लिए हमेशा कोई ना कोई योजना लाती रहती हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के किसानों को तालाब बनाने पर भारी अनुदान दे रही है. सरकार का कहना है कि जो किसान ड्रिप सिस्टम या फिर तालाब का निर्माण करवाना चाहते हैंसरकार उन्हे अनुदान देनें की योजना बना रही है. किसानों को यह अनुदान हर बार लॉटरी के माध्यम से दिया जाता थालेकिन महाराष्ट्र सरकर ने फैसला लिया है कि इस बार से उन्हें यह सीधे तौर पर और सभी किसानों को दिया जाएगा.

तालाब बनवाने के लिए आवेदन की राशि

सरकार के अनुसार, प्रदेश के किसानों को तालाब या फिर ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए 3 लाख तक रुपये की राशि के अनुदान का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को तालाब बनवाने या ड्रिप सिस्टम की खरीद के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

आवेदन करने का तरीका

किसान भाई इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वह पास के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसानों को उनकी सब्सिडी की राशि सीधे तौर पर उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार को इस योजना की शुरुआत करने का तरीका उत्तर प्रदेश सरकार से लिया है.

ये भी पढे़ं: Bihar Police: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार पुलिस में निकली है बंपर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाने के साथ-साथ राज्य की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है. महाराष्ट्र में अक्सर किसानों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार का लक्ष्य किसानों को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का है. इसके साथ ही तालाब बनने से राज्य में घटते जलस्तर को कम करने में भी मदद मिल सकेगी.

English Summary: Government is giving huge grant for construction of pond Published on: 18 July 2023, 11:21 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News